नई दिल्ली: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि भारतीय अंडर-19 टीम की एशियाई कप में खिताबी जीत प्रशंसा की अधिक पात्र है क्योंकि टूर्नामेंट से पहले खराब मौसम के कारण खिलाड़ियों की तैयारी प्रभावित होने के बावजूद यह जीत मिली.
लक्ष्मण ने किया बड़ा खुलासा
भारत ने महाद्वीप के आयु वर्ग के शीर्ष टूर्नामेंट में एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए शुक्रवार को दुबई में वर्षा से प्रभावित खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार खिताब जीता. लक्ष्मण ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप से पहले इस नतीजे को मनोबल बढ़ाने वाली आदर्श जीत करार दिया. अंडर-19 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में 14 जनवरी से पांच फरवरी तक खेला जाएगा. लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘भारत अंडर-19 टीम को एशियाई कप अंडर-19 खिताब जीतने के लिए बधाई। उनकी तैयारी मौसम से प्रभावित रही और साथ ही अन्य समस्याएं भी थी लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि प्रत्येक मैच के साथ वे बेहतर होते गए.’ उन्होंने कहा, ‘यह भी खिताब जीतने जितना ही संतोषजनक है. वर्ल्ड कप से पहले मनोबल बढ़ाने के लिए आदर्श जीत.’
भारत ने जीता खिताब
फाइनल में भारत ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 33 ओवर में श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 74 रन कर दिया था जिसके बाद बारिश के कारण दो घंटे से अधिक खेल रुका रहा. खेल शुरू होने पर इसे 38 ओवर का मुकाबला कर दिया था और श्रीलंका ने नौ विकेट पर 106 रन बनाए.भारत को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 102 रन का संशोधित लक्ष्य मिला जो उसने 21.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने 67 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने भी इस जीत पर टीम को बधाई दी.
रिकॉर्ड 8वां खिताब
टीम इंडिया ने एशिया कप में अपना रिकॉर्ड 8वां खिताब जीता. टीम इंडिया ने 2021 से पहले 1989, 2003, 2012, 2014, 2016, 2017, 2018 और 2019 में इस खिताब को जीता था. इतना ही नहीं ये भारतीय टीम का लगातार तीसरा खिताब भी है. भारत ने 2018, 2019 और 2021 में इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया.
Over 1 lakh drug samples tested in 2024-25, 3,000 fail quality standards: Centre
The minister also said that in order to assess the regulatory compliance of drug manufacturing premises in the…

