KKR vs MI: कोलकाता नाइटराइडर्स की आईपीएल 2025 में अगली भिड़ंत मुंबई इंडियंस से है. इससे पहले अजिंक्य रहाणे की टीम के लिए अच्छी खबर आई है. टीम का बड़ा मैच विनर प्लेयर मुंबई के खिलाफ मैच के लिए तैयार है. वह पिछले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे. यह प्लेयर और कोई नहीं, बल्कि पिछले सीजन टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सुनील नरेन हैं. टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने पुष्टि की है कि ऑलराउंडर सुनील नरेन अपनी बीमारी से उबर चुके हैं और सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.
मुंबई के खिलाफ खेलने के लिए तैयार नरेन
नरेन ने गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के पिछले मैच में भाग नहीं लिया था, क्योंकि मैच की सुबह वे बीमार हो गए थे. उस मैच में उनकी जगह मोईन अली ने ली थी और उन्होंने केकेआर की इस सीजन की पहली जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. केकेआर ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘वह (नरेन) वानखेड़े में टीम के बाकी सदस्यों के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं.’ ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में नरेन ने 26 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए और अपने चार ओवरों में 1-27 के आंकड़े के साथ लौटे.
मोईन अली को मिला मौका
नरेन की जगह दूसरे मैच में केकेआर के लिए खेलने वाले मोईन अली ने मैच के बाद अपने अप्रत्याशित सीजन डेब्यू के बारे में कहा था, ‘मैं अच्छा अभ्यास कर रहा हूं और मैं हर समय तैयार रहने की कोशिश करता हूं. मुझे आज सुबह बताया गया कि सनी (नरेन) की तबीयत ठीक नहीं है और मुझे हमेशा तैयार रहना चाहिए. जाहिर है, सनी की जगह लेना मुश्किल था, लेकिन मुझे लगा कि मैंने अच्छा काम किया है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘आप बस अपनी बारी का इंतजार कर रहे होते हैं और जब मौका आता है, तो आप जितना हो सके उतना खेलने की कोशिश करते हैं. लेकिन आज जैसे कुछ विकेटों पर, मैंने शायद अपने अनुभव का जितना हो सका, उतना इस्तेमाल किया, ताकि मैं इसे सरल रख सकूं, गेंद को स्टंप पर रख सकूं, खास तौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए लाइन को सीधा रख सकूं और गेंद को स्पिन करने की कोशिश कर सकूं.’
प्लेइंग-11 में आ सकते हैं नरेन
मुंबई के खिलाफ मैच के लिए नरेन के केकेआर की प्लेइंग 11 में वापसी की संभावना है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम को शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रन की हार के साथ सीजन की लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा. पांच बार की चैंपियन टीम सोमवार को सीजन के अपने पहले घरेलू मैच में वापसी की उम्मीद करेगी.
Meet Olivia Rodrigo’s Boyfriend Amid Breakup Rumors – Hollywood Life
Image Credit: Samir Hussein/WireImage Louis Partridge found himself firmly in the pop-culture spotlight after being linked to Olivia…

