चेहरे का रंग काला होने से मतलब है नैचुरल रंग का दब जाना. आपको जानकर हैरानी होगी कि अधिकतर लोगों के चेहरे की जो रंगत है, वो नैचुरल नहीं है. इसके पीछे प्रदूषण, डेड स्किन सेल्स और धूल-मिट्टी जिम्मेदार हो सकती हैं. जो कि आपके चेहरे की चमक को दबा देती हैं. लेकिन, अगर आप पूरे साल चेहरे का कालापन दूर रखना चाहते हैं, तो नये साल से ही कुछ उपायों को अपनाना शुरू करें.
Home remdies for fair skin: त्वचा का कालापन दूर करने के घरेलू उपायत्वचा का कालापन दूर करके चेहरे को गोरा बनाने के लिए पूरे साल इन घरेलू उपायों को अपनाएं. जैसे-
ये भी पढ़ें: चेहरे पर गुलाबी निखार लाती है ये दाल, Oily Skin वालों के लिए कमाल का उपाय
केले से पाएं चेहरे की चमकचेहरे का रंग साफ करने के लिए आप पका हुआ आधा केला लें और उसे दूध के साथ मैश कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और सूखने दें. करीब 10 मिनट सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. केला त्वचा को निखारने में मदद करता है.
टमाटर का फायदाटमाटर में विटामिन सी होता है, जो चेहरे की स्किन के टेक्सचर को सुधारने में मदद करता है. इसके लिए आप एक टमाटर का रस निकाल लें. बस इस टमाटर के रस को हफ्ते में 3 बार चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरे की रंगत हल्की होने लगेगी.
ये भी पढ़ें: Causes of dandruff: डैंड्रफ के ये हैं सबसे बड़े कारण, बस इन से बचना है जरूरी
दूध से बन जाएंगे गोरेअगर आप धूप में रहते हैं और उसके कारण आपकी त्वचा काली हो गई है, तो दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है. आप दिन में दो बार सुबह व शाम चेहरे पर दूध लगा सकते हैं. जब दूध सूख जाए, तो साफ पानी से चेहरा धो लें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
                Cancel your air ticket within 48 hrs of booking, pay no charge
To prevent airlines from holding back ticket fares as credit for future travel, the DGCA clarified, “The option…

