Harbhajan Singh vs Sreesanth: हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के बीच मशहूर ‘थप्पड़ कांड’ की घटना के 17 साल बाद पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर ने उस दिन के अपनी हरकतों के लिए माफी मांगी है. श्रीसंत आईपीएल के दौरान कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया. इस कारण उनकी काफी आलोचना हुई थी और उनके ऊपर प्रतिबंध भी लगाया गया था.
भज्जी ने मांगी माफी
सोशल मीडिया पर अचानक उस घटना का वीडियो वायरल होने लगा. फैंस ने हरभजन को टैग किया तो दिग्गज स्पिनर ने उसे अपने अकाउंट पर पोस्ट किया और उस दिन के अपने व्यवहार के लिए गलती स्वीकार की. हरभजन ने लिखा, ”यह सही नहीं था भाई. यह मेरी गलती थी. ऐसा नहीं करना चाहिए था. लेकिन गलती हुई इंसान हूं भगवान नहीं (मैंने गलती की, मैं एक इंसान हूं, भगवान नहीं) और उस दिन अपने कार्यों के लिए माफी मांगी.”
ये भी पढ़ें: कौन हैं SRH के जीशान अंसारी? पिता दर्जी, परिवार में 19 लोग, IPL मेगा ऑक्शन में 40 लाख मिली कीमत
रोने लगे थे श्रीसंत
‘थप्पड़ कांड’ आईपीएल के पहले सीजन की सबसे बड़ी घटनाओं में एक थी. थप्पड़ लगने के बाद श्रीसंत को रोते हुए देखा गया था. तब कुमार संगकारा जैसे साथियों ने उन्हें शांत किया था. हरभजन उस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान थे. उन्हें टूर्नामेंट के बाकी मैचों में प्रतिबंधित कर दिया गया था. हालांकि, उन्होंने उस दिन की घटना को लेकर कई बार श्रीसंत से माफी मांगी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की जीत में स्टार्क-प्लेसिस बने हीरो, काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद लगातार दूसरी बार ढेर
श्रीसंत-हरभजन में बेहतर संबंध
श्रीसंत और हरभजन के रिश्ते अब अच्छे हैं. पूर्व तेज गेंदबाज ने खुद कई मौकों पर कहा है कि उनके मन में हरभजन के लिए बहुत सम्मान है. श्रीसंत ने टकराव में अपनी भूमिका को भी स्वीकार किया था. वह अधिक आक्रामक हो रहे थे.
China loads new 100 ICBMs in silo fields near Mongolia border region: report
NEWYou can now listen to Fox News articles! China has reportedly loaded more than 100 intercontinental ballistic missiles…

