Health

Trending Quiz : ब्लड डोनेशन से कितने दिन बाद दोबारा उतना ही खून बन पाता है? | Trending Quiz General Knowledge Question After how many days of blood donation is the same amount of blood produced



General Knowledge Trending Quiz : अगर आप कम समय में अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं, तो क्विज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्यों कि इसकी मदद से आप आसानी से गेम खेलकर अपना जीके मजबूत कर सकते हैं. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से प्रतिभागियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं.
सवाल 1 – क्या आप जानते हैं, दोपहर में नींद क्यों आती है?जवाब 1 – दोपहर में हल्का भोजन करना बेहतर होता है, क्योंकि ज्यादा खाने से पाचनतंत्र को अधिक ऊर्जा और रक्त की जरूरत होती है, जिससे शरीर सुस्त और नींद महसूस करता है. खासतौर पर जो लोग नाश्ता छोड़कर सीधा लंच करते हैं, वे ज्यादा भारी भोजन लेते हैं, जिससे आलस्य बढ़ता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, हेल्दी ब्रेकफास्ट जैसे ओट्स, ब्राउन ब्रेड, अंडे और फल खाने से यह समस्या कम हो सकती है. साथ ही, दिनभर सक्रिय रहने के लिए पर्याप्त पानी पीना जरूरी है.
सवाल 2 – क्या आप जानते हैं, किस विटामिन की कमी से दांत पीले पड़ने लगते हैं?जवाब 2 – स्माइल्स 4 ओसी (smiles4oc.com) की वेबसाइट में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन सी कोलेजन बनाने के लिए जरूरी होता है, जो मसूड़ों और अन्य मौखिक ऊतकों की इंटीग्रिटी को बनाए रखने के लिए एक अहम प्रोटीन है. विटामिन सी की कमी से मसूड़ों से खून आना और मसूड़ों की बीमारी हो सकती है, जिससे आपके दांत पीले या फीके दिखाई दे सकते हैं.
सवाल 3 –  ब्लड डोनेशन से कितने दिन बाद उतना ही खून बन पाता है?जवाब 3 – स्टैनफोर्ड ब्लड सेंटर (stanfordbloodcenter.org) की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लड डोनेशन के बाद के दिनों में लाल कोशिकाएं तीव्र गति से प्रतिस्थापित होती हैं, लेकिन पूरे रक्तदान में नष्ट हुई सभी लाल कोशिकाओं को रिप्लेस होने में आमतौर पर 4-8 सप्ताह का समय लगता है.
इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
(https://stanfordbloodcenter.org/pulse-spring23-what-really-happens-to-your-body-after-you-donate-blood-effects-risks-and-recovery/#:~:text=In%20the%20days%20after%20donation,in%20a%20whole%20blood%20donation.)
Disclaimer : प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. ज़ी न्यूज़ इस खबर से संबंधित किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. 



Source link

You Missed

SC says Governors cannot delay state bills indefinitely, but rejects fixed timelines for assent
Top StoriesNov 21, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल राज्य विधेयकों को अनंतकाल तक नहीं रोक सकते, लेकिन स्वीकृति के लिए निश्चित समयसीमा को खारिज कर दिया।

अदालत ने देखा कि जब राज्यपाल कार्य करने से इनकार करते हैं, तो संवैधानिक अदालतें हस्तक्षेप कर सकती…

Putin calls Russian robot 'very beautiful' after dance performance
WorldnewsNov 21, 2025

पुतिन ने रूसी रोबोट को ‘बहुत सुंदर’ कहा जिसने डांस प्रदर्शन किया

नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक मॉस्को में आयोजित आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रदर्शनी में एक रोबोट…

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

केमिकल छोड़ ऑर्गेनिक अपनाया, आज दिल्ली से देहरादून तक तीन गुना दाम में बिक रहा इस किसान का गुड़

सहारनपुर: गन्ना बेल्ट के रूप में जाने वाले इस क्षेत्र में गन्ने की खेती और इससे बने उत्पादों…

Scroll to Top