Pakistan vs New Zealand 1st ODI: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की वापसी भी पाकिस्तान को जीत नहीं दिला सकी. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज मरीन बाबर और रिजवान टीम का हिस्सा नहीं थे. उम्मीद थी कि वनडे सीरीज की शुरुआत अच्छी रहेगी और टीम जीत की पटरी पर लौटेगी, लेकिन नतीजा वही पुराना रहा. न्यूजीलैंड ने नेपियर में हुए वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 73 रन से धो डाला. एक समय पाकिस्तान जीतता हुआ नजर आ रहा थे, लेकिन 22 रन के अंदर 6 विकेट के साथ ही उसने अपनी हार की कहानी लिख दी.
चैपमैन-मिचेल की दमदार बैटिंग
मार्क चैपमैन (132 रन) और डेरिल मिचेल (76) के बीच 199 रन की साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने मैच में 9 विकेट पर 344 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. चैपमैन ने तीसरा वनडे शतक जमाकर न्यूजीलैंड को शुरूआती झटकों से निकाला. न्यूजीलैंड ने 13वें ओवर तक तीन विकेट गंवा दिये थे. न्यूजीलैंड के लिये खेलने वाले पाकिस्तान मूल के मोहम्मद अब्बास ने 24 गेंद में 50 रन बनाये, जो वनडे क्रिकेट में डेब्यू पर किसी खिलाड़ी का सबसे तेज अर्धशतक है.
22 रन के अंदर गिरे 7 विकेट
बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिये 83 गेंद में 78 रन बनाये, लेकिन उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान ने 22 रन के भीतर 7 विकेट गंवा दिये. उस्मान खान और अब्दुल्ला शफीक ने पहले विकेट के लिये 83 रन जोड़े. बाबर और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी की. इसके बाद बाबर और सलमान आगा ने चौथे विकेट के लिये 85 रन जोड़े. पाकिस्तान का स्कोर 39वें ओवर में तीन विकेट पर 249 रन था. न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने अपने स्ट्राइक गेंदबाजों विल ओ राउरकी और जैकब डफी को फिर गेंद सौंपी. ओ राउरकी की शॉर्ट गेंद पर बाबर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और पूरी टीम 44.1 ओवर में 271 रन पर ही ढेर हो गई.
सीरीज नाम करने के लिए अगला मैच जीतना जरूरी
पाकिस्तान को सीरीज जीतनी है तो हर हाल में दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को हराना होगा. तीन मैचों की इस सीरीज का दूसरा वनडे 2 अप्रैल को हैमिल्टन में खेला जाएगा. वहीं, आखिरी मुकाबला 5 अप्रैल को माउंट माउंगानुई में होना है.
Patna Diary | Nitin Nabin to stage roadshow in Patna
Roadshows have emerged as a preferred tool for political parties. While Prime Minister Narendra Modi takes a lead,…

