Health

Hawthorns Usefulness For Health Crataegus Nagfani Plant Ka Sehat se Connection | Hawthorns: बीमारियों के लिए ‘रास्ते का कांटा’ है नागफनी का पौधा, ऐसे आता है सेहत के काम



Hawthorns For Health: कुदरत का करिश्मा ही है, जो धरती पर सदियों से ऐसे पेड़-पौधे पाए जाते हैं, जिनका आयुर्वेद में इस्तेमाल होता आ रहा है. इन्हीं में से एक है ‘नागफनी’, जो दिखने में तो कांटेदार पौधा है, मगर गुणों की खान होता है. इसके कांटे समस्याओं को दूर भगाने में कारगर साबित होते हैं. ये न सिर्फ प्रकृति का एक चमत्कार है, बल्कि सेहत के लिए भी वरदान है.
आयुर्वेद का खजाना’नागफनी’ को आयुर्वेद में ‘वज्रकंटका’ कहते हैं और इसका वानस्पतिक नाम ओपुन्शिया इलेटीओर है, जो सूखे और बंजर स्थानों पर उगता है. इसके फल, पत्तियों और तने में ढेर सारे पोषक तत्व जैसे विटामिन, फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट्स मौजूद होते हैं. इसे पाचन को बेहतर करने से लेकर डायबिटीज कंट्रोल, त्वचा की देखभाल और वजन घटाने तक में फायदेमंद माना जाता है. इससे जुड़े फायदों को जानते हैं.
नागफनी के फायदेजर्नल ऑफ फंक्शनल फूड्स में छपी (मार्च, 2022) एक रिसर्च में इसके फायदों का जिक्र किया गया है. शोध के मुताबिक, भारत में नागफनी के नाम से पहचाने जाने वाले इस पौधे को चीन में खाने और दवा के लिए हजारों सालों से इस्तेमाल किया जा रहा है. ये पेट की समस्याओं को ठीक करने, भूख बढ़ाने, ब्लड शुगर और फैट को कंट्रोल करने में मदद करता है. इसमें फ्लेवोनॉइड्स, फिनॉल, टेरपेनॉइड्स और पेक्टिन जैसे तत्व होते हैं, जो इसे खाने और दवा दोनों के लिए खास बनाते हैं.
इस पौधे में क्या होता है?रिसर्च बताते हैं कि नागफनी में मौजूद फिनॉल और फ्लेवोनॉइड्स फ्री रेडिकल्स को खत्म करने में मदद करते हैं. इसके छिलके में एंटीऑक्सिडेंट की ताकत गूदे से ज्यादा होती है. ये भी देखा गया है कि नागफनी को निकालने के तरीके से इसके गुण बदलते हैं. मेथनॉल और इथेनॉल से निकाले गए अर्क प्रोटीन और डीएनए को नुकसान से बचाते हैं, जबकि कुछ अन्य तरीकों से यह असर कम होता है. अलग-अलग किस्मों में भी इसके एंटीऑक्सिडेंट की मात्रा अलग होती है, जो इसके तत्वों पर निर्भर करती है.
मजबूत कांटे’नागफनी’ के कांटे बहुत मजबूत होते हैं, इसलिए पहले के समय में इसके कांटों का इस्तेमाल कान छेदने के लिए किया जाता था. इसके कांटे में एंटीसेप्टिक के गुण होने की वजह से न तो कान पकता था और न ही उसमें पस पड़ती थी. इसके अलावा, ‘नागफनी’ कफ को निकालने का काम करती है और दिल के लिए फायदेमंद होती है. इतना ही नहीं, इसके इस्तेमाल से खून साफ होता है और दर्द-जलन जैसी परेशानियों में भी आराम मिलता है. ‘नागफनी’ को खांसी, पेट की बीमारी और जोड़ों के दर्द से निजात दिलाने में भी अहम माना गया है.
इसके न्यूट्रिएंटजानकारी के मुताबिक, ‘नागफनी’ में विटामिन ए, विटामिन बी 6, विटामिन सी और विटामिन के पाया जाता है. जितना कड़वा इस पौधे का स्वाद होता है, उतनी ही गर्म इसकी तासीर होती है, जो किसी भी प्रकार की बीमारी में काफी कारगर माना जाता है.
पेट के लिए राहत का सबब’नागफनी’ में फाइबर की मात्रा आंतों के लिए अच्छी मानी जाती है, जिससे कब्ज और दस्त जैसी बीमारी में फायदा पहुंचता है. इसके अलावा, कान के दर्द के दौरान नागफनी की कुछ बूंदों को कान में डालने से आराम मिलता है. साथ ही, सूजन होने पर इसके पत्तों को पीसकर दर्द वाली जगह पर लगाया जा सकता है, जिससे काफी आराम मिलता है.
(इनपुट-आईएएनएस)
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

SC says Governors cannot delay state bills indefinitely, but rejects fixed timelines for assent
Top StoriesNov 21, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल राज्य विधेयकों को अनंतकाल तक नहीं रोक सकते, लेकिन स्वीकृति के लिए निश्चित समयसीमा को खारिज कर दिया।

अदालत ने देखा कि जब राज्यपाल कार्य करने से इनकार करते हैं, तो संवैधानिक अदालतें हस्तक्षेप कर सकती…

Putin calls Russian robot 'very beautiful' after dance performance
WorldnewsNov 21, 2025

पुतिन ने रूसी रोबोट को ‘बहुत सुंदर’ कहा जिसने डांस प्रदर्शन किया

नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक मॉस्को में आयोजित आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रदर्शनी में एक रोबोट…

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

केमिकल छोड़ ऑर्गेनिक अपनाया, आज दिल्ली से देहरादून तक तीन गुना दाम में बिक रहा इस किसान का गुड़

सहारनपुर: गन्ना बेल्ट के रूप में जाने वाले इस क्षेत्र में गन्ने की खेती और इससे बने उत्पादों…

Scroll to Top