Face Pack for Radiant Glow: अगर आप चेहरे पर गुलाबी निखार पाना चाहते हैं, तो महंगी क्रीम या स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. गुलाबी निखार को ही रेडिएंट ग्लो कहा जाता है, जिसे ऑयली स्किन वाले लोग भी पा सकते हैं. चेहरे पर गुलाबी निखार पाने के लिए आयुर्वेद हरी मूंग की दाल का इस्तेमाल करने की सलाह देता है. आयुर्वेद कहता है कि हरी मूंग की दाल में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने वाले गुण मौजूद होते हैं. आइए जानते हैं कि चेहरे पर गुलाबी निखार लाने के लिए मूंग की दाल का कैसे इस्तेमाल करना है.
ये भी पढ़ें: Causes of dandruff: डैंड्रफ के ये हैं सबसे बड़े कारण, बस इन से बचना है जरूरी
Face Pack for Radiant Glow: चेहरे पर गुलाबी निखार पाने के लिए हरी मूंग का फेस पैकआयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ. रेखा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि हरी मूंग में स्किन हेल्थ को सुधारने और ग्लो बढ़ाने वाले गुण होते हैं. हरी मूंग को स्कैल्प या चेहरा धोने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. क्योंकि, यह अतिरिक्त तेल को अच्छी तरह सोख लेती है. साथ ही, हरी मूंग का फेस पैक मुंहासों से भी राहत दिलाता है. हालांकि, ड्राई स्किन वाले लोगों को इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: शराब पीने के इन नुकसानों को जरूर जान लें आप, कहीं मुश्किल में ना पड़ जाए जान!
Green Gram Face Pack: हरी मूंग का फेस पैकसामग्री
हरी मूंग का पाउडर
मंजिष्ठा पाउडर
अमरूद की मुलायम ताजी पत्तियां
गुलाबजल
हरी मूंग फेस पैक बनाने की विधिसबसे पहले हरी मूंग का पाउडर और मंजिष्ठा पाउडर को बराबर मात्रा में मिला लें. इसके बाद इसमें अमरूद की पत्तियों का पेस्ट डालें और गुलाबजल मिलाकर अच्छी तरह मिलाएं. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद सूखने से पहले धो लें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
Nuclear Bill ‘bulldozed’ in Parliament to help Modi restore ‘SHANTI’ with ‘once good friend’: Congress
NEW DELHI: The Congress on Saturday alleged that the SHANTI Bill was “bulldozed” in Parliament only to help…

