CSK vs RCB: आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम अलग लय में नजर आ रही है. डिफेंडिंग चैंपियंस को मात देने के बाद आरसीबी ने 5 बार की विजेता सीएसके को भी धूल चटा दी है. जिस जीत का ताज विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी पर नहीं लग सका वो रजत पाटीदार ने कर दिखाया है. पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम ने 17 साल बाद चेपॉक में चेन्नई को 50 रन से करारी शिकस्त दी है.
RCB के टॉप ऑर्डर ने मचाई तबाही
महामुकाबले में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार के पक्ष में सिक्का नहीं गिरा था. उन्हें मजबूरन पहले बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा. लेकिन टॉप ऑर्डर ने जिस अंदाज में बैटिंग की तो पासा उलटा पड़ गया. आरसीबी की तरफ से सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट आते ही सीएसके के गेंदबाजों पर टूट पड़े. उन्होंने आतिशी अंदाज में 32 रन की पारी खेली. वहीं, स्टार विराट कोहली भी 31 रन बनाने में कामयाब हुए. तीसरे नंबर पर उतरे देवदत्त पडिक्कल ने 14 गेंद में 2 छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 27 रन की पारी खेली.
पाटीदार ने खेली कप्तानी पारी
चौथे नंबर पर उतरे रजत पाटीदार ने टीम के लिए कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 32 गेंद में 51 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 3 छक्के देखने को मिले थे. वहीं, आखिरी ओवर में टिम डेविड ने तीन छक्के जमाकर टीम को 196 के स्कोर पर पहुंचा दिया. जवाबी कार्यवाही में चेपॉक में ही चेन्नई फुस्स नजर आई.
ये भी पढ़ें… CSK vs RCB: जो विराट से नहीं हुआ… पाटीदार ने कर दिखाया, 17 साल बाद चेपॉक में सजा जीत का ‘ताज’
आरसीबी के बॉलर्स ने मचाया धमाल
आरसीबी की तरफ से एकदम कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली. जोश हेजलवुड ने 3 विकेट अपने नाम किए जबकि यश दयाल और लियाम लिविंगस्टन ने 2-2 विकेट झटके. सीएसके की तरफ से सबसे ज्यादा रन रचिन रवींद्र ने बनाए. उन्होंने 41 रन की पारी खेली. टीम के शानदार प्रदर्शन के दम पर आरसीबी ने 6155 दिन बाद चेपॉक में अपना झंडा गाड़ा.
Delhi Dialogues | ‘Highways function as economic corridor’
What is the rate of road accidents? This is a big concern. How can we make road travel…

