Health

5 signs of blockage in veins must know before its too late | ये 5 संकेत दिखे तो हो जाएं सतर्क, नसों में हो सकता है ब्लॉकेज



Symptoms Of Veins Blockage: नसों का हमारे शरीर में बेहद जरूरी काम होता है. हमारे पूरे शरीर में नसें फैली होती हैं, यह शरीर के अलग-अलग अंगों तक खून और जरूरी पोषक तत्व पहुंचाने का काम करती है. यही वजह है कि नसें हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी होती हैं. नसों में ब्लॉकेज होने पर शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. नसों में ब्लॉकेज का मतलब है कि ब्लड वेसल्स में ब्लड फ्लो में रुकावट आना, जिससे आर्गन और टिश्यू में जरूर पोषक तत्व और ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है. आपको बता दें नसे ब्लॉक होने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें खराब जीवनशैली, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, मोटापा, धूम्रपान और एक्सरसाइज की कमी शामिल है. वहीं नसों में ब्लॉकेज होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण दिखने लगते हैं. इस खबर में हम आपको ऐसे लक्षणों के बारे में बताएंगे, जो दिखने पर आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. 
सीने में दर्दनसे ब्लॉक होने पर लोगों को सीने में दर्द और भारीपन महसूस हो सकता है. ऐसी स्थिति में हार्ट में ऑक्सीजन पहुंचने में परेशानी होती है, जिससे सीने के बीच में दर्द की महसूस हो सकता है. यह दर्द हल्के से लेकर गंभीर हो सकता है. अगर आपको ऐसा महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
सांस लेने में कठिनाईनसों में ब्लॉकेज के कारण सांस लेने में दिक्कत हो जाती है. दरअसल, ब्लॉकेज के कारण शरीर में पूरा ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है, जिसके कारण सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. कुछ फिजिकल एक्टिविटी करने पर यह ज्यादा महसूस होने लगती है.
थकान और कमजोरीबिना कुछ काम किए अगर ज्यादा थकान और कमजोरी महसूस होती है, तो यह भी नसों के ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है. नसों में ब्लॉकेज के कराण ब्लड पंप करने में ज्यादा मेहनत लगती है, जिससे व्यक्ति को बार-बार थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है.
चक्कर आनानसों में ब्लॉकेज होने पर व्यक्ति को चक्कर या बेहोसी जैसा महसूस हो सकता है. ब्लॉकेज होने पर ब्रेन में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता, जिसके वजहन से चक्कर या बेहोशी हो सकती है. अगर बार-बार ऐसा महसूस हो तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

CDC updates website stance on vaccines and autism link after review
HealthNov 21, 2025

सीडीसी ने वैक्सीन और ऑटिज़्म के संबंध में अपनी वेबसाइट की स्थिति को अद्यतन किया है और समीक्षा के बाद

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव केंनेडी ने टाइलेनोल-ऑटिज्म दावे से पीछे हटना शुरू किया है फॉक्स न्यूज़ के वरिष्ठ चिकित्सा…

वो यहूदी बॉक्सर, जिसने हॉलीवुड पर किया राज, 1 हादसे ने बना दिया था कमजोर!
Uttar PradeshNov 21, 2025

आज का मेष राशिफल : मेष राशि के जातकों के लिए शुभ संकेत, व्यवसाय में बढ़ेगा सहयोग, रिश्तों में आएगी मधुरता – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का मेष राशि का मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक ऊर्जा, सहयोग और…

Trump Floats Death Penalty For Democrats Urging Military To Refuse Orders
Top StoriesNov 21, 2025

ट्रंप ने डेमोक्रेट्स को आदेशों को अस्वीकार करने के लिए सैन्य को प्रोत्साहित करने वालों को मृत्युदंड की मांग की

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को डेमोक्रेटिक सांसदों को मिलिट्री को अवैध आदेशों को ठुकराने के…

Scroll to Top