Sports

ipl 2025 irfan pathan picks 4 teams who could qualify for playoffs also predicts orange purple cap winners | IPL 2025: CSK, MI… इरफान ने चुने प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों के नाम, खतरनाक टीम को बाहर कर किया हैरान



IPL 2025 Predictions: आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. सभी टीमों के कम से कम अपना एक-एक मैच तो खेल लिया है. इस बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने उन चार टीमों के नाम चुने हैं, जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दावेदार हैं. इरफान ने खतरनाक टीम को बाहर कर चौंका दिया. साथ ही इस भारतीय दिग्गज ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप जीतने के दावेदार खिलाड़ियों के नाम भी बताए. आइए जानते हैं…
इरफान ने चुने ये चार नाम
दरअसल, इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमों के बारे में बताया. इरफान ने 5 बार की चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस को सबसे पहले प्लेऑफ की रेस का दावेदार बताया. उनके अलावा जो दो और नाम इस दिग्गज ने चुने वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स हैं. इस दिग्गज ने खतरनाक सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर रखा. इसके अलावा उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियंस और तीन बार आईपीएल जीतने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स को भी प्लेऑफ की रेस से बाहर रखा. बता दें कि इरफान ने जिन चार टीमों को चुना है, सिर्फ मुंबई इंडियंस को छोड़कर सभी ने सीजन के अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है.
कौन जीतेगा ऑरेंज कैप?
इरफान ने ऑरेंज कैप जीतने के तीन दावेदार बताए और यह तीनों ही नाम भारतीय हैं. उन्होंने पहला नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का लिया, जिनकी सीजन में शुरुआत शानदार रही. विराट आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं. वहीं, दूसरा नाम उन्होंने युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का लिया, जो गुजरात टाइटंस की कमान संभाल रहे हैं. तीसरे नंबर पर उन्होंने तूफानी बैटिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल को चुना. यशस्वी को राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया था.
पर्पल कैप की रेस में कौन-कौन?
इरफान पठान का मानना है कि पर्पल कैप जीतने की रेस में तीन स्पिनर्स रहने वाले हैं, जिनमें दो भारतीय हैं. उन्होंने सबसे पहला नाम मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का लिया, जो डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर के लिए खेल रहे हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के स्टार कुलदीप यादव को चुना. तीसरा नाम अफगानिस्तान से है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे युवा नूर अहमद को भी इरफान ने पर्पल कैप जीतने का दावेदार बताया.  नूर ने सीजन में एक मैच खेला है, जिसमें 4 विकेट चटकाए. वह पर्पल कैप जीतने की रेस में अभी सबसे आगे हैं. वहीं, वरुण चक्रवर्ती ने अब तक दो मैचों में 3 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप यादव ने एक मैच खेलते हुए दो विकेट लिए हैं.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

unique story of this woman wife make painting take Inspiration husband now earning more, पति का मिला साथ, तो पत्नी के हाथों के हुनर से किया कमाल, गजब है वर्षा की कहानी

Last Updated:December 23, 2025, 16:30 ISTMoradabad News: पुरुष प्रधान देश में जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो समाज…

Scroll to Top