RR vs KKR: आईपीएल 2025 में कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. केकेआर ने जीत का खाता खोला और 8 विकेट से राजस्थान को मात दी. जीत के हीरो रहे क्विंटन डि कॉक की बल्लेबाजी के चर्चे खूब देखने को मिले. लेकिन उनकी मैच विनिंग पारी से ज्यादा एक हैरतअंगेज कैच का वीडियो वायरल है जिसमें उन्होंने एक गगनचुंबी कैच अनोखे अंदाज में लपका.
डि कॉक ने लपका शानदार कैच
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग शानदार लय में नजर आ रहे थे. लेकिन 25 के स्कोर पर उन्होंने एक तेज तर्रार शॉट खेला और गेंद तीर की तरह ऊपर चली गई. डि कॉक ने इस बीच सभी को रोका और जब तक गेंद हवा में थी तब तक उन्होंने हेलमेट उतारा और फिर कैच लपका. उनके इस तरह का टैलेंट देख सभी हैरान नजर आए और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
डि कॉक बने वन मैन आर्मी
राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने 152 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में डि कॉक पूरी विरोधी टीम के लिए अकेले ही काफी साबित हुए. उन्होंने 97 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को एक झटके में जीत दिला दी. राजस्थान के गेंदबाज विकेटों के लिए तरसते नजर आए क्योंकि केकेआर ने 8 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें.. RR vs KKR: हार पर हार… रियान पराग की कैप्टेंसी पर लटक गई ‘तलवार’, हो गया गलती का एहसास
कोलकाता की पहली जीत
कोलकाता की टीम ने आईपीएल 2025 में पहली जीत दर्ज की. पिछले मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस को हैदराबाद की टीम ने बुरी तरह रौंद दिया था. हालांकि, राजस्थान को मात देकर केकेआर ने अपनी स्थिति ठीक कर ली है. वहीं, राजस्थान की जीत का खाता फिलहाल नहीं खुला है.
Deepti Sharma Becomes No.1 T20I Bowler in ICC Rankings For First Time
Dubai: Star India all-rounder Deepti Sharma on Tuesday rose to the top of the ICC women’s T20I bowling…

