Health

Male Infertility why is sperm quality declining in 30 above men more male seeking semen analysis | 30+ पुरुषों में क्यों घट रही है स्पर्म क्वालिटी? फर्टिलिटी टेस्ट करवाने वालों की संख्या में भारी उछाल!



अक्सर बांझपन (Infertility) को महिलाओं की समस्या माना जाता है, लेकिन यह धारणा पूरी तरह से गलत है. हाल ही में पुरुषों में भी बांझपन के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. विशेषज्ञों के अनुसार, 20% मामलों में पुरुष ही पूरी तरह जिम्मेदार होते हैं, जबकि 30-40% मामलों में पुरुषों का भी योगदान होता है. इसी कारण अब 30-40 साल के पुरुष भी अपने स्पर्म हेल्थ को लेकर सतर्क हो गए हैं और बड़ी संख्या में सीमन एनालिसिस करवा रहे हैं.
फर्टिलिटी विशेषज्ञों का मानना है कि इस बढ़ती जागरूकता के पीछे मुख्य रूप से पर्यावरणीय प्रभाव, खराब लाइफस्टाइल और मानसिक तनाव जैसे फैक्टर जिम्मेदार हैं. पुरुषों में स्पर्म क्वालिटी में गिरावट से गर्भधारण की संभावना कम हो जाती है और यहां तक कि गर्भपात का खतरा भी बढ़ जाता है.
क्यों घट रही है पुरुषों की फर्टिलिटी?फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ. संकीर्णा पाटिल का कहना है कि पुरुषों में बांझपन के पीछे मुख्य रूप से स्पर्म काउंट में कमी, खराब गतिशीलता (Motility) और असामान्य आकृति (Morphology) जैसे फैक्टर होते हैं. हाल के शोधों में पाया गया है कि पिछले कुछ दशकों में पुरुषों की स्पर्म क्वालिटी में गिरावट का मुख्य कारण तनाव, प्रदूषण और अनहेल्दी लाइफस्टाइल है.
किन कारणों से घट रही फर्टिलिटीधूम्रपान और शराब का सेवन, मोटापा, मानसिक तनाव और बढ़ती उम्र से स्पर्म की क्वालिटी में प्रभाव पड़ता है.
 
प्रदूषण और टॉक्सिंन भी हैं जिम्मेदारडॉक्टरों का कहना है कि पर्यावरणीय प्रदूषक भी पुरुषों की प्रजनन क्षमता को प्रभावित कर रहे हैं. भारी धातु, कीटनाशक, इंडस्ट्रियल कैमिकल और प्लास्टिक में मौजूद एंडोक्राइन डिसरप्टर केमिकल्स (EDCs) स्पर्म हेल्थ को नुकसान पहुंचाते हैं.
सीमन एनालिसिस क्यों करवा रहे हैं पुरुष?अब ज्यादातर पुरुष सीमन एनालिसिस करवाकर अपनी फर्टिलिटी का मूल्यांकन करवा रहे हैं. यह एक साधारण, गैर-इनवेसिव टेस्ट है, जो स्पर्म की मात्रा, गतिशीलता, साइज और डीएनए क्वालिटी का विश्लेषण करता है. इस सीमन एनालिसिस के कई फायदे हैं, जैसे-* समस्या का जल्दी पता: स्पर्म क्वालिटी में गिरावट का समय रहते पता चल जाता है, जिससे सही इलाज संभव हो पाता है.* प्रभावी उपचार: अगर टेस्ट में कोई असामान्यता पाई जाती है, तो डॉक्टर लाइफस्टाइल में बदलाव, दवाइयां या फिर आईयूआई (IUI) और आईवीएफ (IVF) जैसे मदद प्रजनन तकनीक की सलाह दे सकते हैं.* गर्भधारण में सफलता: सीमन टेस्ट से पुरुषों को अपनी फर्टिलिटी का सही आकलन करने और सही दिशा में उपचार कराने में मदद मिलती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर क्यों बन गया? दिल्ली के वैज्ञानिक ने बताई वजह, एयर क्वालिटी इंडेक्स ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है।

गाजियाबाद एक बार फिर देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. सीपीसीबी के हालिया आंकड़े बताते हैं…

AP Launches ‘Rythanna Meekosam’ to Promote Panchasutra-Based Farming Practices
Top StoriesNov 21, 2025

एपी ने ‘र्यथन्ना मीकोसम’ को लॉन्च किया है पंचसूत्र आधारित खेती के प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए

अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार 24 से 29 नवंबर तक पंचसूत्रों के कृषि में लागू करने के लाभों को…

US President's son Donald Trump Jr visits Vantara
Top StoriesNov 21, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति के पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने वांटारा का दौरा किया

जामनगर: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने गुजरात के जामनगर में वन्तरा, एक वन्यजीव…

Scroll to Top