Health

tuberculosis can not only happen in lungs tb can affect kidney bone stomach and other organs | सिर्फ फेफड़े ही नहीं शरीर के इन अंगों में भी होता है टीबी, जानें TB के लक्षण



ट्यूबरक्लोसिस यानी टीबी एक गंभीर बीमारी है. टीबी की बीमारी से कई लोग अपनी जान खो चुके हैं. टीबी का समय पर इलाज मिलने से मरीज को बचाया जा सकता है. टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस एक संक्रामक बीमारी है जो कि बैक्टिरिया की वजह से फैलती है. टीबी की बीमारी एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकती है. अधिकतर टीबी की बीमारी फेफड़ों पर असर डालती है, लेकिन टीबी फेफड़ों के अलावा शरीर के कई अन्य हिस्सों में हो सकती है. शरीर के अन्य हिस्सों में होने वाली समस्याओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि यह टीबी का लक्षण हो सकता है. 
इन अंगों में हो सकता है टीबी फेफड़ों में टीबी बेहद कॉमन है, लेकिन खून के माध्यम से टीबी के बैक्टिरिया शरीर के कई अन्य हिस्सों में भी हो सकता है. टीबी की बीमारी फेफड़ों के अलावा लिवर, किडनी, स्पाइन, ब्रेन और पेट में भी हो सकती है. 
टीबी का कॉमन लक्षण लंग्स में होने वाले टीबी के आम लक्षण बार-बार खांसी होना, बुखार, छाती में बलगम, वेट लॉस, भूख न लगने की समस्या हो सकती है. 
किडनी में होने वाला टीबी किडनी में भी टीबी का संक्रमण हो सकता है. फेफड़ों से होते हुए संक्रमण आपकी किडनी में भी पहुंच जाती है. किडनी में टीबी के मामले बहुत कम देखे जाते रहे हैं. किडनी में टीबी के लक्षण की बात करें तो पेशाब में खून आना, बार-बार पेशा में दर्द या बार-बार पेशाभ आना किडनी में टीबी की समस्या का संकेत हो सकता है. 
हड्डियों में होने वाला टीबी कुछ लोगों को हड्डियों और जोड़ों में भी टीबी हो सकता है. इस कंडीशन को ट्यूबरकुलस ऑस्टियोमाइलाइटिस कहते हैं. कुछ लोगों में फेफड़ों से होते हुए बैक्टीरिया हड्डियों और जोड़ों तक चले जाते हैं. यह किसी भी हड्डी में हो सकता है. कुछ केस में तो स्पाइन यानी रीढ़ की हड्डी में टीबी देखने को मिला है. टीबी की वजह से हड्डियों और जोड़ों में दर्द के साथ सूजन भी हो सकती है. 
पेट में टीबी पेट में टीबी की समस्या को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्यूबरक्लोसिस कहा जाता है. पेट की टीबी आंत के किसी भी हिस्से में हो सकती है. यह छोटी आंत, बड़ी आंत में हो सकती है. पेट में टीबी होने पर इंसान को उल्टी, पेट के निचले हिस्से में दर्द, बार-बार दस्त, मल के साथ खून, कब्ज और भूख कम लगना आदि लक्षण नजर आते हैं. इन संकेतों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 21, 2025

गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर क्यों बन गया? दिल्ली के वैज्ञानिक ने बताई वजह, एयर क्वालिटी इंडेक्स ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है।

गाजियाबाद एक बार फिर देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. सीपीसीबी के हालिया आंकड़े बताते हैं…

AP Launches ‘Rythanna Meekosam’ to Promote Panchasutra-Based Farming Practices
Top StoriesNov 21, 2025

एपी ने ‘र्यथन्ना मीकोसम’ को लॉन्च किया है पंचसूत्र आधारित खेती के प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए

अमरावती: आंध्र प्रदेश सरकार 24 से 29 नवंबर तक पंचसूत्रों के कृषि में लागू करने के लाभों को…

Scroll to Top