Sports

इस खिलाड़ी के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, अब किसी करिश्मे की उम्मीद



नई दिल्ली: टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से मात दे दी. टीम इंडिया सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने वाली एशिया की पहली टीम बन गई. इस जीत के बावजूद टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी का करियर साउथ अफ्रीका में ही खत्म होने जा रहा है.
शमी, बुमराह और सिराज ने इस दिग्गज का काट दिया पत्ता
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों के इस शानदार प्रदर्शन के बाद एक खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी टीम इंडिया की पहली पसंद बन गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि ईशांत शर्मा का टेस्ट करियर भी लगभग खत्म हो गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को बाहर बैठना पड़ा, जबकि मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया.  
पिछली 2 सीरीज से नाकाम 
ईशांत शर्मा को प्लेइंग 11 से बाहर करने के बाद अब ये साफ हो गया है कि टीम इंडिया में अब उनकी जगह नहीं बनती. सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पिछली 2 सीरीज से बुरी तरह नाकाम चल रहे हैं. अगस्त 2021 में इंग्लैंड दौरे से लेकर अब तक ईशांत शर्मा को 3 टेस्ट मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही मिले हैं. पिछले दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में तो ईशांत शर्मा एक विकेट तक नहीं चटका पाए.  
कॉम्पिटिशन की वजह से मात खा गया ये खिलाड़ी 
टीम इंडिया में लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है. शमी, बुमराह और सिराज जैसे गेंदबाज टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया से इशांत शर्मा का पत्ता कट गया है. ईशांत 100 से अधिक टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें 311 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से शुरू की थी और उसी के अगले महीने ईशांत को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला. ईशांत अब तक 80 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें वो 115 विकेट चटकाने में सफल रहे हालांकि टी20 क्रिकेट में शर्मा इतने सफल नहीं रहे. ईशांत का वनडे करियर देखा जाए तो अच्छा कहा जा सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं ने इन्हें 2016 से एक भी वनडे मैच में खेलने का मौका नहीं दिया है. 
एक भी विकेट नहीं ले सके
मौजूदा भारतीय टीम में 100 टेस्ट खेल चुके एकमात्र खिलाड़ी ईशांत शर्मा इंग्लैंड दौरे पर नाकाम रहे और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक भी विकेट नहीं ले सके. ईशांत ने लंबे समय से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. वह IPL नहीं खेलते और ना ही टी20 वर्ल्ड कप खेला. इतने लंबे ब्रेक का उन पर असर पड़ा है . ईशांत ने पिछले चार टेस्ट में 109.2 ओवर डालकर सिर्फ आठ विकेट लिए हैं. आईपीएल के दूसरे चरण में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं चुना गया था.



Source link

You Missed

CM Vishnu Deo Sai inaugurates Bastar Olympics; Amit Shah to attend closing ceremony
Top StoriesDec 11, 2025

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पूर्व कार्यकाल के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने बास्तार ओलंपिक का उद्घाटन किया; गृह मंत्री अमित शाह समापन समारोह में शामिल होंगे

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने गुरुवार को जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजित तीन…

Modi, Trump hold 'warm and engaging' phone call, review progress in bilateral ties including trade
Top StoriesDec 11, 2025

मोदी, ट्रंप ने ‘गर्म और आकर्षक’ फोन कॉल किया, द्विपक्षीय संबंधों में व्यापार सहित प्रगति की समीक्षा की

भारत और अमेरिका के नेताओं ने दोनों देशों के बीच समग्र रूप से सभी क्षेत्रों में स्थिर रूप…

Scroll to Top