Shreyas Iyer Statement: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया आईपीएल 2025 का 5वां मुकाबला रोमांचक रहा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई भिड़ंत में पंजाब किंग्स ने गुजरात को उसी के घर में 11 रन से मात देकर आईपीएल के इस 18वें सीजन में अपने अभियान की शुरुआत की. मैच के बाद दिए बयान में श्रेयस अय्यर ने तीन खिलाड़ियों की नाम जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने अपने शतक न पूरा होने पर भी प्रतिक्रिया दी. आइए जानते हैं अय्यर ने जीत के बाद क्या-क्या कहा?
शशांक की तारीफ में पढ़े कसीदे
कप्तान अय्यर ने शशांक सिंह की बल्लेबाजी की खुलकर तारीफ की, जिन्होंने आखिरी ओवर में चौकों की झड़ी लगाते हुए टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाया. इससे पहले उन्होंने अपने शतक न पूरा होने पर कहा, ‘हमारे लिए सीजन के पहले मैच में नाबाद 97 रन बनाना सोने पर सुहागा है. मैंने पहली गेंद पर चौका लगाया और इससे मेरी हिम्मत बढ़ गई. रबाडा की गेंद पर छक्का भी लगाया.’ शशांक की तारीफ में कप्तान ने कहा, ’16-17 गेंदों पर शशांक ने 44 रन बनाए जो टीम के लिए काफी अहम थे. हमने एक बेंचमार्क सेट किया था कि हमें इसके लिए जाना ही था. ओस आने के साथ चीजें बदल सकती थीं और शुक्र है कि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.’
इन दो खिलाड़ियों की भी सराहना
अय्यर ने विजयकुमार वैशाक और स्टार पेसर अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन की भी सराहना की. उन्होंने विजयकुमार को लेकर कहा, ‘वह एक फनी व्यक्ति है. उसके पास ऐसे गुण हैं, जहां वह सही रवैये के साथ आता है. उसने यॉर्कर को सीधा फेंका. अपना धैर्य और संयम बनाए रखा.’ अर्शदीप पर पंजाब किंग्स के कप्तान बोले, ‘अर्शदीप ने इसमें (वाइड यॉर्कर की योजना) एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह अंदर आया और कहा कि गेंद वास्तव में थोड़ी रिवर्स हो रही है, इसलिए गेंद पर लार गेंदबाजों की थोड़ी मदद कर रही है, मुझे लगता है. उसने साई (सुदर्शन) को आउट किया और हमारे लिए मोमेंटम बदल दिया और फिर उसने कहा कि चलो बहुत देर से कोशिश करने से पहले ही वाइड यॉर्कर शुरू करते हैं.’
अगले मैचों को लेकर भरी हुंकार
श्रेयस अय्यर ने आने वाले मुकाबलों को लेकर कहा, ‘सीजन शुरू होने से पहले हमने कोई कसर नहीं छोड़ी. हमारी बैठकों में सभी ने इस बात पर चर्चा की कि हम मैदान पर क्या कर सकते हैं और यह सिर्फ मैं ही नहीं कह रहा था. हम इस प्रदर्शन को अन्य खेलों में भी जारी रखना चाहते हैं.’ मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 243/5 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया. अय्यर की नाबाद 97 रनों की कप्तानी पारी और प्रियांश आर्य (47), शशांक सिंह (नाबाद 44) की तूफानी बैटिंग ने सबका दिल जीता. टारगेट का पीछा करने उतरी मेजबान टीम पूरे ओवर खेलकर 232 रन ही जोड़ पाई. साई सुदर्शन (74), जोस बटलर (54) ने अर्धशतक जरूर लगाए, लेकिन जीत के लिए काफी नहीं थे.
EC appoints five nodal officers for EVM first-level checking ahead of 2026 Bengal assembly polls
KOLKATA: The Election Commission said it has appointed five nodal officers for first-level checking (FLC) of the electronic…

