मासिक धर्म जब समय से पहले या देरी से आता है, या फिर बिल्कुल भी नहीं आता तो ऐसी स्थिति को अनियमित पीरियड्स या असामान्य मासिक धर्म कहा जाता है. यह समस्या अक्सर महिलाओं को परेशान करती है और कई बार इसके पीछे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर कारण हो सकते हैं. यहां हम आपको 5 ऐसे ही कारणों के बारे में यहां बता रहे हैं-
हार्मोनल असंतुलन
शरीर में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्ट्रोन जैसे हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं, तो मासिक धर्म में अनियमितता आ सकती है. इसके अलावा थायराइड की समस्या भी हार्मोनल असंतुलन का कारण बन सकती है, जिससे मासिक धर्म में गड़बड़ी हो सकती है.
मोटापा
ज्यादा वजन बढ़ना या घटना भी मासिक धर्म को प्रभावित कर सकता है. जिन महिलाओं का वजन बहुत अधिक होता है, इसमें शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ सकता है, जो मासिक धर्म में अनियमितता का कारण बन सकता है. वहीं, बहुत कम वजन वाली महिलाओं में शरीर के लिए आवश्यक फैट की कमी हो सकती है, जिससे ओवुलेशन प्रभावित होता है और मासिक धर्म में गड़बड़ी हो सकती है.
इसे भी पढे़ं- 34 की उम्र में 7 दिन में घटा लिया शरीर से 8 किलो फैट, पाकिस्तानी एक्ट्रेस का ये वेट लॉस ट्रिक आपको भी दे सकता है क्विक रिजल्ट
पीसीओएस
PCOS एक सामान्य हार्मोनल विकार है, जो महिलाओं में मासिक धर्म में अनियमितता का प्रमुख कारण बनता है. इस स्थिति में अंडाशय में छोटे-छोटे सिस्ट (गांठें) बन जाते हैं, जो हार्मोनल असंतुलन और ओवुलेशन की समस्या पैदा कर सकते हैं. इससे मासिक धर्म की आवृत्ति कम हो जाती है, और पीरियड्स का आना काफी देर से होता है.
हाई प्रोलैक्टिन
प्रोलैक्टिन एक हार्मोन है जो स्तन में दूध के उत्पादन को कंट्रोल करता है. यदि प्रोलैक्टिन का स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है, तो यह ओवुलेशन को प्रभावित कर सकता है, जिससे पीरियड्स अनियमित हो सकते हैं.
खून की कमी
महिलाओं में खून की कमी एक बहुत ही कॉमन समस्या है. इसके लिए तुरंत उपायों को करना जरूरी होता है, वरना पीरियड्स और ओवुलेशन में प्रॉब्लम होने लगती है.
इसे भी पढे़ं- जीरा पानी से दिन की शुरुआत करती हैं एक्ट्रेस अनन्या पांडे, फायदे जानते हैं आप?
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Two workers killed, 20 injured as blast triggers fire at textile unit in Gujarat
SURAT: At least two workers were killed and 20 others were injured after an explosion triggered a fire…