IPL 2025: आईपीएल को यूं ही युवाओं की लीग नहीं कहा जाता, इस लीग में रातों-रात खिलाड़ी अपने टैलेंट के दम पर जीरो से हीरो बनते नजर आते हैं. आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली के अनजान बल्लेबाज विपराज निगम ने अपने हरफनमौला अंदाज से सभी का दिल जीत लिया. अब सभी के जहन में एक ही सवाल है कि आखिर कौन है विपराज निगम जिन्होंने ऋषभ पंत की भी सांसें अटका दीं. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 15 गेंद में 5 चौके और 2 छक्कों के दम पर 39 रन की दमदार पारी खेली.
पहले की शानदार बॉलिंग
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. विपराज को ऋषभ पंत ने जब गेंद थमाई तो उन्होंने अपने पहले ही ओवर में एडेन मारक्रम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. भले ही उनके खाते एक विकेट आया, लेकिन बल्लेबाजी में विपराज ने लखनऊ के छक्के छुड़ा दिए. विपराज 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और अपनी आतिशी पारी से मैच में जान डाल दी.
कौन हैं विपराज निगम?
विपराज घरेलू क्रिकेट में एक नामी ऑलराउंडर हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी बॉलिंग से सभी का ध्यान खींचा था. विपराज ने उस दौरान 8 विकेट अपने नाम कर खलबली मचा दी थी. 20 साल के विपराज को पिछले साल जेद्दा में मेगा ऑक्शन के दौरान 50 लाख रुपये में दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया था. दिल्ली कैपिटल्स के इंट्रा स्क्वाड मैच में ही विपराज ने दमखम दिखा दिया था. उन्होंने 29 गेंद में 54 रन की आतिशी पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें.. LSG vs DC: पंत का मास्टर माइंड फेल… दिल्ली के 2 बल्लेबाजों ने लिखी जीत की इबारत, 5 ओवर में पलटी बाजी
दिल्ली ने 1 विकेट से जीता मैच
दिल्ली की टीम ने लखनऊ के जबड़े से जीत छीन कमाल कर दिया. मैच में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. मैच के हीरो आशुतोष शर्मा रहे जिन्होंने 66 रन की मैच विनिंग पारी खेली. आखिरी ओवर में टीम को 6 गेंद में 6 रन की दरकार थी, तीसरी बॉल पर आशुतोष ने छक्का लगाकर मैच को स्टाइल में फिनिश किया.
Nearly 1,000 postgraduates, 3,324 graduates among 5,061 new Haryana police constables
CHANDIGARH: An increasing number of highly qualified candidates are joining the Haryana Police as constables. Of the 5,061…

