Sports

अभिषेक-गिल ही नहीं… युवराज ने तैयार कर दिया एक और धुरंधर, धूप में तपकर कराई तैयारी



IPL 2025: अपने दौर के नामी भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को संन्यास लिए 6 साल हो चुके हैं. लेकिन आज भी उनका क्रिकेट में लगाव भरपूर देखने को मिलता है. युवराज न विस्फोटक बल्लेबाजों की फौज तैयार करने में जुटे हैं, जिसमें सबसे चर्चित शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा हैं. लेकिन अब उन्होंने एक और पंजाब का प्लेयर तैयार कर दिया है. गिल-अभिषेक के करियर में युवराज ने अहम भूमिका निभाई है. अब युवा ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ने भी अपने करियर में युवराज सिंह के योगदान का खुलासा किया है.
युवराज ने रमनदीप के लिए छोड़ी प्रैक्टिस
राम शामानी के साथ पॉडकास्ट पर रमनदीप ने कहा, ‘मैं युवी पाजी से बात करता रहता हूं. वह पंजाब से हैं और मैं भाग्यशाली हूं कि उन्होंने मुझे बल्लेबाजी करते देखा है. जब कोविड प्रतिबंध हटाए गए थे, तो हम पीसीए स्टेडियम में अभ्यास करते थे. युवी पाजी भी वहां आते थे. एक दिन, उन्होंने मेरे लिए अपनी प्रैक्टिस छोड़ी दी और सेंटर विकेट की व्यवस्था की. वह पूरी दोपहर धूप में अंपायर की स्थिति में खड़े रहे और मेरी बल्लेबाजी के वीडियो रिकॉर्ड किए. उन्होंने मेरा नंबर लिया और मेरे साथ वे वीडियो शेयर किए और मुझे सलाह दे रहे थे. मुझे क्या सुधार करने की जरूरत है, मैं क्या अच्छा कर रहा हूं और क्या नहीं.’
उनका दिल बहुत बड़ा है-  
उन्होंने आगे कहा, ‘उस आदमी का दिल बहुत बड़ा है. वह एक क्रिकेटर के तौर पर जितना बड़ा था, उससे कहीं ज्यादा दिल बड़ा है. वह हर काम में आगे रहते हैं, यह उनका स्वभाव है. उन्होंने शुभमन, अभिषेक, अनमोलप्रीत सिंह, प्रभसिमरन की मदद की है. जब बल्लेबाजी की बात आती है तो वे सभी अपनी समस्याएं युवराज सिंह के पास ले जाते हैं. ऐसा कभी नहीं हुआ कि उसने उनके फोन का जवाब न दिया हो. उनके जैसा व्यक्ति जो पूरे साल व्यस्त रहता है, वह फिर भी समय निकालने में कामयाब रहा.’
ये भी पढ़ें… IPL Records: रियान पराग नहीं… ये है IPL इतिहास का सबसे युवा कप्तान, 22 साल की उम्र में बना था लीडर
6 छक्के लगाना चाहते हैं रमनदीप
युवराज सिंह के नाम एक ओवर में 6 छक्के ठोकने का रिकॉर्ड दर्ज है. रमनदीप इस रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं वास्तव में एक ओवर में छह छक्के लगाना चाहता हूं. इसलिए नहीं कि मुझे युवराज का रिकॉर्ड तोड़ना है या ऐसा कुछ. उन्होंने जो किया है वह उल्लेखनीय है, मुझे नहीं पता कि छठी गेंद पर क्या होता है. मैं कुछ कमी महसूस कर रहा हूं.’



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshDec 25, 2025

फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, 60 रुपये में मिलेगा गजब का स्वाद; बार-बार खाने का करेगा मन – News18 हिंदी

X फर्रुखाबाद में हैं तो जरूर चखें फतेहगढ़ की फेमस पावभाजी, मात्र 60 रुपये कीमत Famous Pav Bhaji of…

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

महामना जयंती: जब निजाम ने अहंकार में उछाल दी थी जूती, मदन मोहन मालवीय ने बीच बाजार कर दी नीलाम, फिर जन्मा BHU

वाराणसीः इतिहास के पन्नों में कुछ किस्से ऐसे दर्ज होते हैं, जो बताते हैं कि स्वाभिमान और लक्ष्य…

Scroll to Top