BCCI Central Contracts: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला क्रिकेटरों के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दिया है. अब पुरुष खिलाड़ियों की बारी है. बीसीसीआई ने अभी तक इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कुछ खिलाड़ियों को पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने के बाद तोहफा मिल सकता है. टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के ग्रेड में बदलाव हो सकता है.
किस ग्रेड में कितने रुपये
रोहित, विराट और जडेजा अभी ए+ ग्रेड में हैं. इसमें प्रत्येक खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये दिए जाते हैं. पिछली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 30 खिलाड़ियों के नाम थे. अब देखना है कि नई लिस्ट में कितने प्लेयर्स को जगह दी जाती है. बीसीसीआई ए+ ग्रेड में 7 करोड़ रुप, ए ग्रेड में 5 करोड़ रुपये, ग्रेड बी में 3 करोड़ रुपये और ग्रेड सी में 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है.
सीनियर खिलाड़ियों पर संशय
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट नेशनल सेलेक्शन कमेटी, मुख्य कोच और सचिव (देबजीत सैकिया) के परामर्श से तैयार किए जाती है. इसके बाद मंजूरी के लिए उसे एपेक्स काउंसिल के सामने रखा जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी हितधारक ए+ ग्रेड में अधिकांश सीनियर खिलाड़ियों को बनाए रखने पर एकमत नहीं हैं. बुमराह, रोहित, कोहली और जडेजा को पिछले साल टॉप ग्रेड में रखा गया था. ए+ एक ऐसा ग्रेड है जिसमें तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रखा जाता है. माना जा रहा है कि सिर्फ बुमराह को ही इस बार ए+ ग्रेड में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें: DC vs LSG: आखिरी ओवर में आशुतोष ने बना लिया था ये प्लान, ऋषभ पंत को यूं दे दिया गहरा घाव
अश्विन होंगे बाहर, अक्षर को मिल सकता है प्रोमोशन
ए ग्रेड में इस बार रविचंद्रन अश्विन नहीं होंगे. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. एक मजबूत संभावना है कि अक्षर पटेल को ग्रुप बी से ग्रुप ए में प्रोमोट किया जा सकता है. अक्षर वनडे और टी20 में नियमित रूप से खेलते हैं. वह भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट भी खेल चुके हैं. श्रेयस अय्यर को पिछले सत्र में बाहर कर दिया गया था, लेकिन इस बार उनकी वापसी लगभग तय है. श्रेयस ने इस सत्र में 11 वनडे मैच खेले हैं और चैंपियंस ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई है.
ये भी पढ़ें: आशुतोष शर्मा के तूफान में उड़े कई रिकॉर्ड, यूसुफ पठान-अक्षर पटेल छूटे पीछे, ‘सिक्सर किंग’ ने रचा इतिहास
इन खिलाड़ियों का क्या होगा?
किसी भी खिलाड़ी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में प्रवेश करने के लिए उसे एक सत्र में कम से कम तीन टेस्ट या आठ वनडे या 10 टी20 खेलने होते हैं. यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या युवा यशस्वी जायसवाल को उनके ग्रेड बी अनुबंध से पदोन्नति मिलती है या नहीं. नई सूची में बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी को जगह मिल सकती है. आकाश दीप ने सात टेस्ट खेले हैं, सरफराज खान तीन मैचों में उतरे हैं और नीतीश को 4 टी20 के अलावा 5 टेस्ट में मौका मिला है. शार्दुल ठाकुर और ऋतुराज गायकवाड़ की छुट्टी हो सकती है. हालांकि, चयन समिति मुख्य कोच और सचिव के परामर्श से हमेशा अपवाद बना सकती है.
CAQM issues show cause notice to six thermal power plants near Delhi-NCR over biomass co-firing
NEW DELHI: The Commission for Air Quality Management (CAQM) in the NCR and adjoining areas has issued Show…

