DC vs LSG Ashutosh Sharma Record: आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ने विस्फोटक पारी से सनसनी मचा दी. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 31 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाए. विशाखापट्टनम में आशुतोष ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वह सातवें या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सफल रन चेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
यूसुफ पठान से निकले आगे
यूसुफ पठान ने 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के खिलाफ सेंचुरियन में राजस्थान रॉयल्स के लिए 62 रनों की पारी खेली थी. यूसुफ के बाद अभिषेक ही सातवें या उससे निचले क्रम में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 209 रन बनाए. जवाब में दिल्ली ने 19.3 ओवर में 9 विकेट पर 211 रन बनाए.
आशुतोष के नाम खास उपलब्धि
आशुतोष की 66 रनों की पारी 2018 में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ ड्वेन ब्रावो के 68 रनों के बाद पांच डाउन के बाद बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी द्वारा दूसरी सबसे बड़ी पारी है. संयोग से उस मैच में भी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने एक विकेट से जीत हासिल की थी. आशुतोष सातवें या उससे निचले क्रम में सफल रन चेज में नाबाद रहते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए.
ये भी पढ़ें: Video: आशुतोष शर्मा ने पहले हार के जबड़े से छीनी जीत, फिर स्पेशल सेलिब्रेशन, इस दिग्गज को डेडिकेट किया अवॉर्ड
नंबर 7 या उससे नीचे के बल्लेबाज द्वारा सफल रन-चेज में सर्वाधिक रनड्वेन ब्रावो – 68 रन – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस – 2018 – मुंबईआशुतोष शर्मा – 66* रन – दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स – 2025 – विशाखापत्तनमआंद्रे रसेल – 66 रन – कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब – 2015 – पुणेयूसुफ पठान – 62 रन – राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स – 2009 – सेंचुरियनपैट कमिंस – 56 रन – कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस – 2022 – पुणे
ये भी पढ़ें: घर छोड़ा, दूसरों के कपड़े धोए और 11 बॉल में फिफ्टी मारी, दिल्ली के नए ‘राजा’ की कहानी
अक्षर को भी छोड़ा पीछे
आशुतोष दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक आईपीएल मैच में सातवें या उससे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस मामले में उन्होंने अक्षर पटेल का रिकॉर्ड बनाया. अक्षर ने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 रन बनाए थे. 2017 में क्रिस मॉरिस ने मुंबई के खिलाफ नाबाद 52 रन की पारी खेली थी.
13 sentenced to life over lynching of father, son during anti-Waqf Act protests in West Bengal
KOLKATA: 13 persons were sentenced to life imprisonment for the lynching of a man and his son during…

