LSG vs DC: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है. 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स से जीती हुई बाजी छीन ली. दिल्ली ने रोमांचक मैच में 1 विकेट से जीत दर्ज की. आखिरी ओवर तक मुकाबला तराजू पर रखा था, लेकिन कप्तान पंत ने ऋषभ पंत को एक गलती भारी पड़ गई. उन्होंने मुकाबला गंवाने के बाद अपनी मिस्टेक बताई साथ ही ये भी बताया कि उनकी टीम मैच कहां हारी.
लखनऊ की गिरफ्त में था मैच
लखनऊ की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. मिचेल मार्श और निकोलस पूरन के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत टीम ने दिल्ली के सामने 210 रन का लक्ष्य रख दिया. गेंदबाजी में लखनऊ ने शुरू में ही दिल्ली को बैकफुट पर ढकेल दिया था. महज 65 के स्कोर पर ही दिल्ली की आधी टीम ढेर हो चुकी थी. लेकिन फिर आशुतोष शर्मा और विपराज निगम ने लखनऊ की गिरफ्त से मुकाबले को छीन लिया. लेकिन आखिरी ओवर में भी पंत को जीत का एक मौका मिला, लेकिन उन्होंने गंवा दिया.
मैच के बाद क्या बोले पंत?
ऋषभ पंत ने मैच हारने के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा खेला और इस विकेट पर यह काफी अच्छा स्कोर था. हमें शुरुआती विकेट मिले, लेकिन हम जानते थे कि यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट था. मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ अच्छी पार्टनरशिप की, स्टब्स, आशुतोष और विपराज निगम के रूप में. उन्होंने (निगम) काफी अच्छा काम किया और खेल को हमसे दूर ले गए.’
पंत ने कहां कर दी गलती
कप्तान पंत ने आखिरी ओवर में स्टंपिंग छोड़ी जब दिल्ली को 6 गेंद पर इतने ही रनों की दरकार थी. लखनऊ की टीम जीत से महज एक विकेट दूर थी और पंत ने मोहित शर्मा की स्टंपिंग छोड़ दी. उन्होंने इसे लेकर कहा, ‘निश्चित रूप से इस खेल में किस्मत की भूमिका होती है और अगर गेंद उनके (मोहित शर्मा) पैड से छूट जाती तो स्टंपिंग का मौका होता. लेकिन क्रिकेट के खेल में ऐसी चीजें होती रहती हैं, आप इन चीजों पर ध्यान नहीं दे सकते, बल्कि आपको बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत होती है.’
ये भी पढ़ें… LSG vs DC: पंत का मास्टर माइंड फेल… दिल्ली के 2 बल्लेबाजों ने लिखी जीत की इबारत, 5 ओवर में पलटी बाजी
आशुतोष-विपराज की शानदार पारी
आशुतोष शर्मा मैच के हीरो साबित हुए. उन्होंने 31 गेंद में 5 छक्कों और इतने ही चौकों के दम पर 66 रन की मैच विनिंग पारी खेली. उन्हें विपराज निगम का साथ मिला जिन्होंने महज 15 गेंद में 39 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. दिल्ली ने मुकाबले को 1 विकेट से जीतकर सीजन में शानदार आगाज किया है.
Libya’s army chief Al-Haddad killed in Turkey plane crash: report
NEWYou can now listen to Fox News articles! Airspace over Turkey’s capital was shut down Tuesday night after…

