Sports

धनश्री ‘गोल्ड डिगर’ हैं… रोहित की वाइफ के एक कदम से मची खलबली, रितिका ने ऐसा क्या कर दिया?



Dhanashree Verma: टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद से ही धनश्री बड़ा मुद्दा बनी हुई हैं.  उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने भी ऐसा कदम उठा लिया कि सोशल मीडिया पर खलबली मच चुकी है. चहल और धनश्री के बीच तलाक पर 20 मार्च को मुहर लग गई थी. रितिका सजदेह ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे निशाने पर धनश्री वर्मा आ चुकी हैं. 
4.75 करोड़ रुपये की एलीमनी
4.75 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता लेने के लिए धनश्री वर्मा पर रितिका का एक लाइक कटाक्ष माना जा रहा है. दोनों की तलाक की खबरों के बीच शुभांकर मिश्रा की एक रील वायरल हुई जिसमें वह धनश्री को टारगेट करते दिख रहे थे. उनकी इस रील को रितिका ने लाइक किया. जिसे बाद सोशल मीडिया पर मानों खलबली ही मच गई. रितिका के इस लाइक को धनश्री की निंदा माना जा रहा है.

पैसा तो रहेगा लेकिन..
वायरल वीडियो में यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा ने कहा, ‘धनश्री के केस में, धनश्री को अपनी दूसरी जिंदगी शुरू करने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, चहल के फैन्स उन्हें ट्रोल करेंगे. पैसा रहेगा तो ये एम्पावरमेंट देता है, ताकत का एहसास देता है. फिर मेरे मन में सवाल आता है, तो फिर ये नहीं कहना चाहिए ना कि मैं एक सेल्फ-मेड महिला हूं?’
ये भी पढ़ें… ईशान किशन 2.0.. सेंचुरी की इनसाइड स्टोरी, एक फोन कॉल के बाद बन गए निर्दयी, यूं लिखी जीत की इबारत
2.5 साल से अलग थे चहल-धनश्री
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचाई थी. लेकिन यह लगभग 2 साल ही चली क्योंकि 2.5 साल से धनश्री और चहल अलग थे. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया. 20 मार्च को कोर्ट ने दोनों के तलाक पर मुहर लगा दी.



Source link

You Missed

3 Drug Peddlers Held In Hyderabad
Top StoriesDec 24, 2025

3 Drug Peddlers Held In Hyderabad

Hyderabad: In a joint operation, the EAGLE force along with Kushaiguda and Saroornagar police arrested three drug peddlers…

Scroll to Top