IPL 2025: आईपीएल में खिलाड़ियों की किस्मत रातों-रात चमक उठती है. IPL 2025 का भी आगाज 22 मार्च से हो चुका है और युवा खिलाड़ियों चर्चे तेज हैं. लेकिन एक धांसू गेंदबाज के साथ किस्मत गजब खिलवाड़ करती नजर आ रही है. वापसी का इंतजार खत्म ही हुआ था कि स्टार पेसर को एक और इंजरी हो गई. हम बात कर रहे हैं अपनी रफ्तार से सुर्खियां बटोरने वाले मयंक यादव की, जिनपर लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर ने अपडेट दिया है.
लंबे समय से बाहर मयंक
आईपीएल 2024 में डेब्यू मैच से ही अपनी तेज रफ्तार से मयंक ने बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया. उन्होंने लगातार दो प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब अपने नाम किए. लेकिन इसके बाद ऐसी नजर लगी कि वह पूरे सीजन वापसी नहीं कर पाए. हालांकि, कुछ महीनों बाद टीम इंडिया में डेब्यू किया, लेकिन फिर चोटों से प्रभावित दिखे. आईपीएल 2025 से पहले उनके फिट होने की गुड न्यूज आई ही थी कि एक और मयंक को एक और इंजरी हो गई.
2 हफ्ते रहेंगे बाहर
मयंक यादव जीरो से असली हीरो बनते कि उन्हें चोटों ने घेर लिया. अब 2 हफ्ते तक मयंक आईपीएल से बाहर रहेंगे. जस्टिन लैंगर ने दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले कहा, ‘मयंक, जिसके बारे में पिछले साल सभी बहुत उत्साहित थे, वह काफी अच्छा खेल रहा था (पीठ की चोट से वापसी करते हुए). लेकिन उनके पैर का अंगूठा बेड पर लग गया. जिसके चलते उनके अंगूठे में दिक्कत बढ़ गई है. अब वह दो सप्ताह पीछे हो गए हैं.’
ये भी पढ़ें… LSG vs DC: 6, 6, 6, 6… टूट पड़े निकोलस पूरन, 28 रन ठोक ओवर की उड़ा दी धज्जियां
कब होगी वापसी?
सभी के जहन में सवाल है कि मयंक की वापसी आखिर कब होगी. इसपर लैंगर ने कहा, ‘वह ठीक है, हम नियमित रूप से उसकी गेंदबाजी के वीडियो देखते हैं. मैंने कल उसका एक वीडियो देखा. इसलिए, उम्मीद है कि टूर्नामेंट के अंत तक, मयंक हमारे लिए खेलने के लिए तैयार हो जाएगा.’
Inside Jayden S. Chien’s Visual Design Work Across Pop-Ups, Music Videos, and Digital Creators – Hollywood Life
Image Credit: Jayden S. Chien When ROSÉ—the globally recognized K-pop artist and member of BLACKPINK—opened her “rosie” pop-up…

