Uttar Pradesh

A huge crowd of devotees gathered to have darshan of Thakur Goda Rangamannar Bhagwan seated in a huge chariot made of sandalwood which is 275 years old

Last Updated:March 24, 2025, 13:19 ISTवृंदावन के श्री रंग मंदिर में पौने दो सौ वर्ष पुरानी परंपरा के तहत भगवान गोदा रंगमन्नार की भव्य रथ यात्रा निकली. हजारों भक्तों ने वैदिक विधि अनुसार पूजा कर उत्साहपूर्वक विशाल रथ को खींचा.X

vrindavan news
निर्मल कुमार राजपूत /मथुरा- वृंदावन स्थित उत्तर भारत के सबसे विशाल दक्षिणात्य शैली के श्री रंग मंदिर में चैत्र कृष्ण पक्ष नवमी के अवसर पर ऐतिहासिक रथ यात्रा का आयोजन किया गया. पौने दो सौ वर्ष पुराने चंदन निर्मित भव्य रथ में विराजित ठाकुर गोदा रंगमन्नार भगवान के दर्शन हेतु भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा.

60 फीट ऊंचे भव्य रथ को खींचने की लगी होड़करीब साठ फीट ऊंचे और आकर्षक रूप से सजे रथ को खींचने के लिए भक्तों में उत्साह और होड़ देखने लायक थी. रथ यात्रा के दौरान भगवान के जयकारों से सम्पूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो उठा.

वैदिक विधि से पूजन और रथ यात्रा का शुभारंभब्रह्म मुहूर्त में वैदिक परंपरानुसार ठाकुर रंगनाथ भगवान, श्री देवी और भू देवी के साथ निज गर्भगृह से पालकी में विराजमान होकर मेष लग्न में रथ पर आसीन हुए. मंदिर के पुरोहित विजय किशोर मिश्र और गोविंद किशोर मिश्र ने वेद मंत्रों के साथ पूजन व वंदन किया.

कूपे धमाके के साथ हुआ रथ यात्रा का आरंभलगभग एक घंटे की पूजा के बाद सात कूपे का धमाका और काली के स्वर ने रथ चलने का संकेत दिया. इसके साथ ही भक्तों में उत्साह दोगुना हो गया और विशाल रथ को खींचने की होड़ मच गई.

रथ यात्रा का पड़ाव और श्रद्धालुओं का उत्साहमध्यान्ह में रथ बड़ा बगीचा पहुंचा, जहां विश्राम के बाद रथ पुनः मंदिर की ओर रवाना हुआ. ठाकुर जी को पालकी में विराजित कर शुक्रवार बगीची में ठहराया गया और वहां रंगीन फव्वारों के साथ उन्हें शीतलता प्रदान की गई.

वृंदावन की गलियां जयकारों से गूंजींदेश के कोने-कोने से आए हजारों श्रद्धालु भगवान रंगनाथ के रथ को खींचकर अपने आप को धन्य मानते नजर आए. वृंदावन की गलियों में भजन-कीर्तन करते हुए भक्त भगवान के रथ को खींचते रहे.

परंपरा और सौभाग्य का अद्भुत संगममंदिर के पदाधिकारी ने लोकल 18 को बताया कि ब्रह्मोत्सव की यह परंपरा अनूठी है, जिसमें विधिपूर्वक भगवान का पूजन कर नगर भ्रमण के लिए रथ यात्रा निकाली जाती है. भक्त भगवान के रथ की रस्सी पकड़कर स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं.
Location :Mathura,Uttar PradeshFirst Published :March 24, 2025, 13:19 ISThomeuttar-pradeshवृंदावन की गलियों में बही भक्ति की बयार, भक्तों ने खींचा भगवान का 200 साल पुरा

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… 4 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जानिए 16 घंटे में क्या-क्या करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. यहां वे दो दिवसीय दौरे…

Delhi Air Quality Dips to 'Very Poor' Category, Overall AQI Stands at 312
Top StoriesNov 7, 2025

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिर गई, कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स 312 पर पहुंच गया है।

दिल्ली में वायु गुणवत्ता शुक्रवार सुबह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गई, जैसा कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड…

Scroll to Top