IPL 2025: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने की दहलीज पर हैं. IPL 2025 सीजन का आगाज कल यानी 22 मार्च से होने जा रहा है. IPL 2025 का ओपनिंग मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. IPL 2025 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज विराट कोहली एक ऐसा महारिकॉर्ड बना सकते हैं जो आज तक भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया है.
टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली
विराट कोहली अगर IPL 2025 सीजन में 114 रन बना लेते हैं, तो वह ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि भारत का कोई भी बल्लेबाज आज तक ये महारिकॉर्ड नहीं बना पाया है. अगर विराट कोहली ऐसा करते हैं, तो वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे.
दिग्गजों की लिस्ट में शामिल विराट कोहली
विराट कोहली ने अब तक 399 टी20 मैचों में 41.43 की औसत से 12,886 रन बनाए हैं. 114 रन बनाते ही विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 13,000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि ओवरऑल टी20 क्रिकेट में अभी तक क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक ने ही 13,000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 463 मैचों में 14562 रन
2. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) – 494 मैचों में 13610 रन
3. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) – 695 मैचों में 13537 रन
4. शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 553 मैचों में 13535 रन
5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 399 मैचों में 12913 रन
6. विराट कोहली (भारत) – 399 मैचों में 12886 रन
गाजियाबाद में रिटायर्ड BSNL अधिकारी साथ ठगी, बिजनौर कार-डंपर हादसे में बड़ी कार्रवाई
Last Updated:December 24, 2025, 06:53 ISTUP Live News Hindi: यूपी की इस लाइव खबर में आपको हर शहर…

