ipl 2025 first match kkr vs rcb 22 march kolkata weather report eden gardens rain ipl opening ceremony | IPL 2025 के पहले ही मैच में टूटेगा फैंस का दिल! KKR vs RCB मुकाबले पर बड़ा संकट

admin

ipl 2025 first match kkr vs rcb 22 march kolkata weather report eden gardens rain ipl opening ceremony | IPL 2025 के पहले ही मैच में टूटेगा फैंस का दिल! KKR vs RCB मुकाबले पर बड़ा संकट



KKR vs RCB Weather Report: आईपीएल 2025 के लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस तैयार हैं. सभी 10 टीमों ने भी कमर कस ली है. 22 मार्च से इस मेगा इवेंट की शुरुआत हो रही है. इससे पहले ही एक बुरी खबर सामने आई है, जिसे जानकार फैंस का दिल टूट सकता है. दरअसल, यह बैड न्यूज टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच को लेकर है, जो डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के बीच ईडन गार्डन्स में होने वाला है. इस मुकाबले पर बड़ा संकट मंडरा रहा है.
पहले ही मुकाबले पर बड़ा संकट
केकेआर और आरसीबी के बीच सीजन का पहला मुकाबला आइकॉनिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जो आईपीएल 2024 चैंपियन टीम का घरेलू मैदान है. केकेआर की टीम जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी. हालांकि, इस मुकाबले पर एक बड़ा संकट मंडरा रहा है. कोलकाता में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग मैच को लेकर बहुत आशावादी नहीं है, क्योंकि आने वाले दिनों में पूरे राज्य में आंधी-तूफान आने का अनुमान है और कोलकाता भी इससे अछूता नहीं रहेगा.
फैंस का दिल तोड़ देगा ये अपडेट 
टूर्नामेंट की शुरुआत खेल से पहले एक शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी. हालांकि, भारी बारिश और आंधी के पूर्वानुमान से फैंस का अनुभव खराब होने की संभावना है. आईएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, ‘बंगाल की खाड़ी से निचले क्षोभमंडल स्तरों पर अनुकूल हवा के पैटर्न और मजबूत नमी के प्रवेश की उपस्थिति के कारण, 20 से 22 मार्च 2025 के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में बिजली और तेज हवाएं चलने के साथ आंधी आने की संभावना है.’ 90 प्रतिशत संभावना है कि बारिश होगी. जाहिर है कोई भी क्रिकेट फैन इस मैच के रोमांच को किरकिरा होते नहीं देखना चाहेगा, खासकर केकेआर और आरसीबी के. 
आईएमडी के अनुसार बीरभूम, मुर्शिदमन, नादिया, पूर्वी बंधमान जिलों और उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में एक या दो स्थानों पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवा, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस बीच, क्रिकेट के रोमांच के अलावा फैंस भी ओपनिंग सेरेमनी का भी बेसब्री से इंतजार है. ओपनिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस दिशा पटानी और सिंगर श्रेया घोषाल अपने परफॉरमेंस से समां बांधने को तैयार हैं.
दोनों टीमों के हैं नए कप्तान
एक दिलचस्प बात यह है कि केकेआर और आरसीबी दोनों ने ही आईपीएल रिटेंशन से पहले पिछले सीजन के अपने कप्तानों को हटा दिया था. श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स में चले गए और उन्हें उनका कप्तान नियुक्त किया गया, जबकि फाफ डु प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा और वे उनके उप-कप्तान बन गए. अय्यर की जगह केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया, जबकि आरसीबी ने अपने स्टार रजत पाटीदार को डु प्लेसिस का उत्तराधिकारी नियुक्त किया.



Source link