WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून में होना है. उससे पहले आईसीसी नए सीजन के लिए तैयारी करने में जुटा हुआ है. WTC का फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून तक साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. अगले चक्र के लिए आईसीसी ने गजब प्लान तैयार कर लिया है. WTC पाइंट्स टेबल का गणित पूरी तरह से बदल जाएगा. टीमों को बोनस पाइंट देने का आईसीसी प्लान बना रहा है.
मौजूदा समय में क्या है नियम?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पाइंट टेबल में फिलहाल एक पारी से मैच जीतने वाली टीमों को 12 अंक दिए जाते हैं जबकि टाई पर 6 अंक मिलते हैं और ड्रॉ होने पर 4 अंक प्रदान किए जाते हैं. लेकिन नए प्लान में आईसीसी बोनस अंक का प्रावधान लाने पर विचार कर रहा है.
क्या है ICC का नया प्लान?
टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ज्यादा अंतर से जीतने वाली टीमों को आईसीसी बोनस अंक देगा. एक सूत्र ने बताया, ‘वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने पर ही पारी की जीत पर बोनस अंक देने की बात चल रही है. कई टीमों का मानना है कि बड़ी टीमों को हराने पर उन्हें उतना रिजल्ट नहीं मिल रहा है जितना वह डिजर्व करते हैं.’
कब से शुरू होगा सीजन?
WTC फाइनल के बाद ही नए चक्र की शुरुआत होगी. भारत और इंग्लैंड की टीमें 5 टेस्ट की सीरीज में एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. सूत्र ने न्यूजीलैंड की भारत में जीत का उदाहरण देते हुए कहा, ‘पिछले साल न्यूजीलैंड ने भारत पर जीत दर्ज की. ऐसा काफी कम होता है कि कोई टीम भारत को उसके घर में हरा दे. उसे इस जीत पर एक्स्ट्रा अंक दिए जाने चाहिए थे.’
Amid HC scrutiny, Soren cabinet okays rules for Scheduled Areas
RANCHI: Under continued pressure from the Jharkhand High Court over delay in Implementation of the Panchayat (Extension to…

