Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: आखिरकार युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी टूट गई है. पिछले कुछ समय से दोनों को लेकर तरह-तरह की खबरें आईं, लेकिन अब चहल के वकील ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है कि धनश्री के साथ युजवेंद्र चहल का शादी का रिश्ता खत्म हो चुका है. भारतीय क्रिकेटर चहल और डांस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा को 20 मार्च को मुंबई के एक फैमिली कोर्ट ने तलाक दे दिया. दोनों अपनी तलाक याचिका की सुनवाई के लिए दोपहर को बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंचे थे, जहां कोर्ट ने दोनों के तलाक लेने के फैसले पर मुहर लगाई.
टूट गई चहल-धनश्री की शादी
चहल और धनश्री मजिस्ट्रेट के सामने पेश हुए, जिन्हें दोपहर में तलाक को मंजूरी दे दी. चहल सबसे पहले फैमिली कोर्ट पहुंचे, जबकि धनश्री एक घंटे बाद पहुंचीं. चहल के वकील ने कहा, ‘तलाक मंजूर हो गया है. शादी टूट गई है.’ इस मामले में अनिवार्य 6 महीने का कूलिंग-ऑफ पीरियड माफ कर दिया गया. 2020 में एक-दूसरे से शादी के बंधन में बंधने के बाद 5 फरवरी, 2025 को दोनों ने तलाक अर्जी दाखिल दी और जून 2022 से अलग रह रहे थे.
— Zee News (@ZeeNews) March 20, 2025
युजवेंद्र चहल ने तलाक समझौते की शर्तों का पालन किया, जिसके तहत उन्हें धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये का भुगतान करना था. उन्होंने शुरुआत में 2.37 करोड़ रुपये का भुगतान किया, बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि दूसरी किस्त तलाक का हुक्मनामा दिए जाने के बाद ही दी जाएगी चहल और धनश्री ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक Joint Plea फाइल की थी, जिसमें अनिवार्य कूलिंग-ऑफ अवधि से छूट की मांग की गई.
2020 में हुई थी शादी
2020 में युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया रील्स पर धनश्री वर्मा को नोटिस किया और उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया. यहां से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई और फिर एक दिन दोनों ने अपनी सगाई की घोषणा करके सभी को शॉक दिया. दिसंबर 2020 में युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली थी.
Amid HC scrutiny, Soren cabinet okays rules for Scheduled Areas
RANCHI: Under continued pressure from the Jharkhand High Court over delay in Implementation of the Panchayat (Extension to…

