Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने शौक से अक्सर सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान हार्दिक पाकिस्तान के खिलाफ 7 करोड़ की घड़ी पहनकर उतरे थे, जिसकी कीमत सुन सभी दंग रह गए. अब आईपीएल 2025 से पहले हार्दिक के ब्रेसलेट ने सभी का ध्यान खींचा है. हार्दिक मुंबई इंडियंस की तरफ से प्री सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस करने उतरे, जिसमें उन्होंने इतना महंगा ब्रेसलेट पहना है जितने में कोई लग्जरी कार का मालिक बन सकता है.
हार्दिक ने 7 करोड़ की घड़ी से उड़ाया गर्दा
चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या ने एक शानदार घड़ी पहन रखी थी. जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपये थी.मुंबई इंडियंस की प्री सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हार्दिक पांड्या एक गोल्डन कलर की घड़ी पहनकर उतरे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी हार्दिक के हाथ में वही घड़ी देखने को मिली थी. इसकी कीमत 3.6 करोड़ रुपये है. लेकिन इस बार ब्रेसलेट पर भी फैंस का ध्यान गया है.
कितनी है हार्दिक के ब्रेसलेट की कीमत?
हार्दिक पंड्या अपने स्टाइल और फैशन के लिए फेमस हैं. पांड्या न सिर्फ घड़ी और ज्वेलरी के शौकीन हैं बल्कि कारों में भी उनका शौक देखते बनता है. हार्दिक ने मुंबई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो ब्रेसलेट पहना है वह ‘Iced Cuban Diamond Bracelet’ है. इसके चारो ओर हीरे जड़े होते हैं. हिप हॉप फैशन यह ब्रेसलेट काफी फेमस है. इसकी कीमत 25.9 लाख रुपये है.
एक मैच से बाहर रहेंगे हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं, लेकिन पहले मैच में उनकी जगह सूर्यकुमार यादव मुंबई टीम की कप्तानी करेंगे. पिछले सीजन में लगातार स्लो ओवर रेट के चलते कप्तान हार्दिक पर एक मैच का बैन लगाया गया था. जिसके चलते वह पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.
Thackeray brothers seal alliance for BMC polls, warn Marathi voters against division
Raj Thackeray said that he had always maintained that Maharashtra was bigger than any individual issue and that…

