Sports

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से भी रोहित बाहर, विराट नहीं ये खिलाड़ी बनाया गया नया कप्तान



नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वक्त टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. इस सीरीज के ठीक बाद भारतीय टीम को इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेलने वाली है. बता दें कि वनडे टीम के कप्तान पहले ही चोट के चलते वनडे टीम से बाहर हो गए थे. वो अपनी चोट से ठीक नहीं हो पाए हैं और अब उनको वनडे टीम से भी बाहर होना पड़ा है. इस टीम को एक नया कप्तान भी मिला है. 
विराट नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान हो चुका है. इस टीम से कप्तान रोहित शर्मा पहले ही बाहर हो चुके हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में विराट कोहली नहीं बल्कि केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. बता दें कि रोहित पहले ही मांसपेशियो में खिचाव होने की वजह से टीम से दूर हैं. उम्मीद थी कि वो वनडे सीरीज में वापसी कर लेगें लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
रोहित को लगी थी चोट
बता दें कि रोहित शर्मा कई और बाकी खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए मुंबई में अभ्यास कर रहे थे. इसी बीच नेट्स में एक गेंद रोहित की उंगली में जा लगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक थ्रो-डाउन के वक्त एक बॉल सीधे रोहित शर्मा के ग्लव्स में जा लगी जिसके बाद वह दर्द में कराहते हुए नजर आए. हाल ही में घोषणा कर दी गई कि ये स्टार खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुका है.
रोहित हाल ही में बने वनडे कप्तान
बता दें कि रोहित को हाल ही में विराट कोहली की जगह भारतीय वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. रोहित पहले ही टी20 टीम के कप्तान बनाए जा चुके थे. इसी के साथ दो अलग फॉर्मेट में बाकी टीमों की ही तरह भारत के भी दो कप्तान होंगे. इसके अलावा रोहित को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के साथ भारत की टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया था. 



Source link

You Missed

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

भारत ने जारी किए AI के नए नियम, अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
Uttar PradeshNov 6, 2025

लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी समाप्त हो गई है; अब आप घर से ही जिला अस्पताल में परामर्श के लिए अपने QR कोड का उपयोग करके बुक कर सकते हैं।

आजमगढ़ में अस्पताल में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.…

Scroll to Top