क्या आप मीठे खाने के शौकीन हैं, लेकिन शक्कर के नुकसान से भी डरते हैं? तो चिंता ना करें! क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप शक्कर की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं. खास बात यह है कि इससे आपको मिठास के साथ कई दूसरे पोषक तत्व भी मिलेगा जो सेहत को बेहतर बनाने के लिए बहुत जरूरी हैं.
लेकिन इससे पहले यह जान लें कि शक्कर खाने से सिर्फ डायबिटीज ही नहीं बल्कि मोटापा, हार्ट डिजीज, कैंसर, डिप्रेशन, झुर्रियां, कैविटी का भी जोखिम होता है. ऐसे में जरूरी है कि इसकी मात्रा को डाइट में कम किया जाए या पूरी तरह से हेल्दी ऑप्शन से रिप्लेस किया जाए.
इसे भी पढ़ें- मर्दों के फर्टिलिटी इश्यू का नेचुरल उपाय, हालात बदत्तर होने से बचा लेंगे ये 5 योगासान
गुड़
गुड़ अपरिष्कृत चीनी है जिसे गन्ने का रस उबालकर बनाया जाता है. यह पोषण से भरपूर होता है, इसमें आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस और कुछ विटामिन होते हैं. गुड़ पाचन में सहायता करता है और ब्लड को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है. हालांकि इसे भी कम मात्रा में खाना चाहिए.
छुआरा
खजूर फाइबर, विटामिन और खनिजों का एक अच्छा स्रोत हैं. ये प्राकृतिक रूप से मीठे होते हैं और चीनी के लिए एक स्वस्थ विकल्प हो सकते हैं. खजूर मधुमेह रोगियों के लिए भी उपयुक्त माने जाते हैं क्योंकि इनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) चीनी से कम होता है.
शहद
भारत में कई तरह के देसी फल पाए जाते हैं, जिनसे पारंपरिक रूप से शहद बनाया जाता है. उदाहरण के लिए, जामुन का शहद, बेर का शहद आदि. ये न केवल मिठास प्रदान करते हैं, बल्कि फलों के सभी पोषण गुणों से भी भरपूर होते हैं।
स्टीविया
स्टीविया एक पौधा है जिसे मीठी तुलसी भी कहा जाता है. इसकी पत्तियां चीनी से 200 से 300 गुना अधिक मीठी होती हैं. लेकिन स्टीविया में कैलोरी नहीं होती है, जिससे यह मधुमेह रोगियों और वजन कम करने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प बन जाता है.
फल
प्राकृतिक रूप से मीठे फल मिठास का एक स्वादिष्ट और सेहतमंद स्रोत होते हैं.फलों में फ्रुक्टोज नामक प्राकृतिक शर्करा होती है, जो शरीर के लिए चीनी से बेहतर होती है. साथ ही फलों में फाइबर, विटामिन और खनिज भी भरपूर मात्रा में होते हैं.
इसे भी पढ़ें- भारत के 7 मिलियन लोगों पर मंडरा रहा इस साइलेंट किलर का जोखिम, मोटी होने लगती है दिल की नसें
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
बिना केमिकल… अब बाल काले करने के लिए डाई की नहीं पड़ेगी जरूरत, ट्राई करें यह लोहे वाली देसी तकनीक!
Last Updated:November 21, 2025, 14:27 ISTबाल और दाढ़ी का समय से पहले सफेद हो जाना आजकल युवाओं में…

