Uttar Pradesh

Sultanpur UP News: 7 दरोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर गड्ढे में डलवाया, तब यहां पहुंचा… महिला की शिकायत पर भड़के योगी के मंत्री, भरे मंच से पुलिस को धमकाया

Last Updated:March 19, 2025, 14:04 ISTUP News: योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने महिलाओं और गरीबों के लिए काम करने की बात कही. एक महिला की शिकायत पर उन्होंने पुलिस को धमकाया और अन्याय की शिकायतें तुरंत बताने को कह…और पढ़ेंSultanpur News: कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने पुलिस को धमकाया हाइलाइट्समंत्री संजय निषाद का वीडियो सुल्तानपुर में वायरल हुआ.महिलाओं और गरीबों के लिए काम करने की बात कही.अन्याय की शिकायतें तुरंत बताने को कहा.रिपोर्ट: अजीत गिरी सुल्तानपुर.  योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वे सुल्तानपुर के पीपी कमैचा ब्लॉक के मदारडीह में संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा लेकर पहुंचे थे। मंच से उन्होंने कहा, “मुझे सब मालूम है कौन फर्जी फंसा रहा है. उसे मैं खत्म करा दूंगा. मैं महिलाओं और गरीबों के लिए पैदा हुआ हूं. अगर मैं महल में था और सड़क पर आया हूं, तो तुम्हारे लिए आया हूं. और किसी के लिए नहीं आया हूं.”

इसके बाद संजय निषाद ने कहा, “यहां ऐसे नहीं पहुंचा हूं, 7 दरोगा का हाथ-पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फिकवा कर तब डॉक्टर संजय यहां पहुंचा है.” ये बातें उन्होंने तब कही जब एक महिला ने स्थानीय थाने के दरोगा की शिकायत की थी.

अन्याय होने पर तुरंत बताओमंत्री ने आगे कहा, “आप लोगों की कमी है, आप लोग हमें तुरंत बताते नहीं हो. मैं पांच मिनट में मुख्यमंत्री को बता दूं, पांच मिनट में सही हो जाएगा. आप लोग देर से लिखते हो, जेल चले जाते हो तब बताते हो. मेरा मोबाइल सबके पास है, नहीं है तो नेट से निकाल लो. हमें एसएमएस भेज दो, फोन नहीं करो, खाली लिखकर भेज दो कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है. मैं किसी पीए से नहीं बताता हूं, एक बार डीएम से एसपी को, और पांच मिनट में रिप्लाई नहीं आया तो मुख्यमंत्री के यहां भेज देता हूं.”

पहले निषादों की कोई आवाज नहीं थीसंजय निषाद ने कहा, “पहले निषादों की कोई आवाज नहीं थी. आप बोलने लायक हो गए हो, बोलना एक हथियार है. आवाज एक हथियार है. संविधान से देश चलता है, आपके पुरखों ने देश आजाद कराया है.” बता दें कि मंगलवार को मंत्री ने सुल्तानपुर, जयसिंहपुर, कादीपुर और लंभुआ विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा निकाली थी.
Location :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :March 19, 2025, 14:04 ISThomeuttar-pradesh7 दरोगा का हाथ-पैर तुड़वाया, तब यहां पहुंचा, योगी केर मंत्री की पुलिस को धमकी

Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshJan 29, 2026

बेरोजगार युवाओं के लिए पॉपकॉर्न बिजनेस बना सहारा, कम लागत में शुरू करें अपना खुद का व्यापार, जानें पूरा प्रोसेस

Lakhimpur latest news : लखीमपुर खीरी में कम पूंजी वाले युवाओं के लिए पॉपकॉर्न बिजनेस एक शानदार अवसर…

Scroll to Top