MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अपनी जोरदार फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. आईपीएल 2025 से पहले भी धोनी की फिटनेस के चर्चे तेज हो चुके हैं. धोनी को फैंस हर सीजन में देखने के लिए उत्सुक रहते हैं. हमेशा की तरह इस बार भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह माही का आखिरी सीजन होगा. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह उनकी फिटनेस जानकर हैरान रह गए. आइए जानते हैं धोनी अपनी फिटनेस को कैसे मैनज करते हैं.
कितनी है धोनी की उम्र?
एमएस धोनी की उम्र अब 43 साल हो गई है. लेकिन अभी भी वह आईपीएल 2025 में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आते हैं. इस उम्र से पहले ही बाकी खिलाड़ियों की फिटनेस सवाल छोड़ देती है, लेकिन धोनी आज भी विरोधी टीम का भुर्ता बनाने से पीछे नहीं हटते. हाल ही में हरभजन सिंह ने धोनी से मुलाकात की और धोनी की फिटनेस देख हैरान रह गए थे.
क्या बोले हरभजन सिंह?
हरभजन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर धोनी के बारे में बताते हुए कहा, ‘मैं हाल ही में अपने एक दोस्त की बेटी की शादी में उनसे मिला था. वह काफी फिट और मजबूत दिख रहे थे. मैंने पूछा कि इस उम्र में आप जो कर रहे हैं क्या ये मुश्किल नहीं है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि हां मुश्किल है लेकिन ये ऐसी चीज है जो मुझे करना काफी पसंद है और इससे खुशी मिलती है.’
ये भी पढ़ें… अय्यर-गंभीर ने पलटी थी KKR की काया, 10 साल बाद चैंपियन बनी थी शाहरुख खान की टीम, फाइनल में क्या हुआ था?
अभी भी है क्रिकेट की भूख
हरभजन ने आगे बताया, ‘जब तक भूख है, आप इसे कर पाएंगे. बिना कोई क्रिकेट खेले (पूरे साल) यह मुश्किल है. वह दिखा रहा है कि यह कैसे किया जाता है. वह दूसरों से कुछ बेहतर कर रहा होगा. वह सिर्फ बच नहीं रहा है, वह सभी गेंदबाजों पर हावी हो रहा है.’
कितने घंटे बैटिंग कर रहे धोनी?
भज्जी ने कहा, ‘वह एक-दो महीने से जो अभ्यास कर रहा है, जितनी अधिक गेंदें आप खेलते हैं. आपको वह टाइमिंग, प्रवाह और छक्के मिलते हैं. वह चेन्नई में हर दिन 2-3 घंटे बल्लेबाजी करता है. वह इस उम्र में भी मैदान पर आने वाला पहला व्यक्ति होता है और जाने वाला आखिरी व्यक्ति होता है. यही अंतर है.’
वो केस जिसकी वजह से सलाखों के पीछे से बाहर नहीं आ पा रहा कुलदीप सेंगर, कितनी लंबी मिली है सजा
Agency:एजेंसियांLast Updated:December 24, 2025, 18:14 ISTUnnao Rape Case News: उन्नाव रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट…

