Sports

जब धोनी ने चेन्नई को दिलाया था 5वां खिताब, जडेजा ने गुजरात के जबड़े से छीनी थी जीत, ऐसी थी फाइनल की जंग



आईपीएल 2023 फाइनल, ऐसा मैच जिसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए थे. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. मैच का फैसला आखिरी गेंद पर ही हुआ और सीएसके की टीम 5वीं बार आईपीएल चैंपियन बनी. 29 मई 2023 को सीएसके की खिताबी जीत के बाद अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम गूंज उठा था. आईए जानते हैं कि फाइनल की ये जंग कैसी थी.
बारिश से थमी थीं सांसें
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने साईं सुदर्शन के 96 और रिद्धिमान साहा के 54 रनों की शानदार पारियों की बदौलत 214/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया. बारिश के कारण खेल को बीच में रोकना पड़ा, जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवरों में 171 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. जवाब में सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन डेवोन कॉनवे (47 रन) और शिवम दुबे (32 रन) ने पारी को संभाला. रहाणे ने भी 13 गेंद में 27 रन बनाकर खिताबी जीत में अपना योगदान दिया. 
आखिरी ओवर में था असली रोमांच
मैच का असली रोमांच आखिरी ओवर में था जब सीएसके को जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी. गेंद मोहित शर्मा के हाथों में थी, जीत का जिम्मा शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा पर था. शुरुआती 4 गेंद में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 3 रन बना पाए और आखिरी दो गेंद पर जडेजा को 2 गेंद में 10 रन बनाने थे. जड्डू ने नामुमकिन को मूमकिन कर दिखाया, उन्होंने एक छक्का और एक चौका ठोक खिताब अपनी टीम की झोली में डाल दिया. 
कौन था मैच का हीरो?
गुजरात की तरफ से शुभमन गिल समेत कई बड़े नाम फ्लॉप नजर आए थे. लेकिन क्रीज पर युवा साईं सुदर्शन ने खूंटा गाड़ रखा था. उन्होंने 96 रन की पारी खेल मैच में जान डाली थी, जिसके चलते मुकाबला आखिरी ओवर तक पहुंच गया. 



Source link

You Missed

Scroll to Top