Health

AIIMS doctor reveals Indians are eating more foods that they should not eat | आपका पसंदीदा फूड बन सकता है घातक! एम्स के डॉक्टर ने बताया क्या गलत खा रहे हैं भारतीय



भारत में बढ़ते मोटापे और उससे जुड़ी गैर-संक्रामक बीमारियों के मामले एक गंभीर चिंता का कारण बन गए हैं. इन समस्याओं से निपटने के लिए, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने 2024 में नए डाइट दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इन दिशा-निर्देशों का उद्देश्य भारतीयों में अनहेल्दी डाइट की आदतों को बदलना और उनकी सेहत को सुधारना है.
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) के डॉक्टरों ने कुछ दिनों पहले ही मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीयों की बढ़ती अनहेल्दी डाइट की आदतें गंभीर बीमारियों की वजह बन रही हैं. डॉ. परमीत कौर, एम्स की प्रमुख डाइट विशेषज्ञ ने बताया कि भारतीय लोग अधिकतर ऐसी चीजों का सेवन कर रहे हैं, जिन्हें उन्हें नहीं खाना चाहिए. यह डाइट संबंधित बीमारियों का मुख्य कारण बनता जा रहा है. भारत में 56 प्रतिशत बीमारियां अनहेल्दी डाइट से जुड़ी हैं और मोटापा एक बढ़ता हुआ संकट है.
डाइट में कमी वाले तत्वAIIMS के डॉक्टरों ने यह भी बताया कि भारतीयों के डाइट में दलहन, फल और सब्जियों की खपत बहुत कम है, जबकि ये हमारे शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करते हैं. नेशनल न्यूट्रिशन मॉनिटरिंग ब्यूरो (NNMB) के सर्वेक्षण के अनुसार, भारतीयों का दैनिक दलहन सेवन (Recommended Dietary Allowances) के 50 प्रतिशत से भी कम है. इसके साथ ही, हरी पत्तेदार सब्जियों और अन्य सब्जियों का सेवन भी ज्यादा कम हो रहा है, जिससे महत्वपूर्ण माइक्रो न्यूट्रिएंट्स की कमी हो रही है.
प्रोटीन की अहमियतडॉ. कौर ने प्रोटीन की खपत बढ़ाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि स्प्राउट्स, जो विटामिन सी, बी कॉम्प्लेक्स, जिंक और सेलेनियम से भरपूर होते हैं, को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए. इसके अलावा, दूध और दूध से बनी चीजों का सेवन बढ़ाना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि जबकि पौधों पर आधारित डाइट सेहतमंद हो सकते हैं, लेकिन इनमें विटामिन B12 की कमी होती है, जो मुख्य रूप से पशु उत्पादों में पाया जाता है.
फलों और सब्जियों का सेवन बढ़ाना जरूरीडॉ. कौर ने यह भी कहा कि हमें फलों और सब्जियों का सेवन बढ़ाकर 400 ग्राम प्रतिदिन तक करना चाहिए. इससे वजन कम करने में मदद मिलती है और कैलोरी की खपत भी कंट्रोल होती है. साथ ही, उन्होंने तेल और फैट के सेवन में बैलेंस बनाए रखने की सलाह दी और फैटी चीजों का ज्यादा सेवन से बचने को कहा.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

R Madhavan on Redefining Parenting to Match His Parents’ Impact
Top StoriesNov 21, 2025

आर. मधवन ने अपने माता-पिता के प्रभाव को पूरा करने के लिए माता-पिता के रूप में परिभाषित करने के बारे में बात की।

र. माधवन ने बताया कि उन्हें अपने बेटे पर अपने माता-पिता की तरह ही प्रभाव डालने के लिए…

SC seeks EC's response on fresh pleas against SIR in Kerala, UP and other states
Top StoriesNov 21, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने केरल, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में एसआईआर के खिलाफ नए अपीलों पर ईसी की प्रतिक्रिया मांगी है

शीर्ष न्यायालय ने शुक्रवार को कई राज्यों में भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) के…

Don't wish to come across as greedy by demanding Bihar deputy CM's post: Chirag Paswan
Top StoriesNov 21, 2025

बिहार के उपमुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए मांग करने से घटिया और लालची नज़र आने का डर, चिराग पासवान

पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा कि वह द्वितीय मुख्यमंत्री के पद की मांग करने…

Scroll to Top