IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने एक बदकिस्मत भारतीय गेंदबाज की किस्मत फिर से खोल दी है. इस घातक गेंदबाज को अब अचानक एक बार फिर से कमबैक करने का मौका मिल गया है. दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2025 सीजन के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को अपनी टीम में चुन लिया है. उमरान मलिक चोट के कारण IPL 2025 से बाहर हो गए हैं.
KKR ने खोल दी इस घातक गेंदबाज की किस्मत
चेतन सकारिया ने अपना आखिरी IPL मैच 20 मई 2023 को खेला था. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2025 सीजन से पहले उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उमरान मलिक को 75 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि अब इसी कीमत पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेतन सकारिया को खरीद लिया है.
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में नहीं बिके थे चेतन सकारिया
27 वर्षीय चेतन सकारिया को पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीदा था, लेकिन वह IPL 2024 में इस टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेतन सकारिया को रिलीज कर दिया था. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में भी चेतन सकारिया को किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया और वह अनसोल्ड रह गए. हालांकि उमरान मलिक की चोट ने उनके लिए IPL में कमबैक करने का दरवाजा खोल दिया.
पिता चलाते थे टेम्पो
चेतन सकारिया के घर की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी. चेतन सकारिया के पिता कांजीभाई सकारिया टेम्पो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे. मई 2021 में खबर मिली कि चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) के पिता का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया. चेतन सकारिया को उनके पिता कांजीभाई सकारिया ने टेम्पो चलाकर क्रिकेटर बनने में मदद की थी. बता दें कि पिता की मृत्यु से 5 महीने पहले ही जनवरी 2021 में चेतन सकारिया के भाई ने खुदखुशी कर ली थी. चेतन सकारिया के लिए साल 2021 बेहद भयानक रहा था.
जुलाई 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू किया
चेतन सकारिया ने जुलाई 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने अभी तक अपने करियर में तीन इंटरनेशनल मैच खेले हैं. चेतन सकारिया ने साल 2021 के श्रीलंका दौरे पर अपना ODI और T20I डेब्यू किया था. चेतन सकारिया ने भारत के लिए एक वनडे मैच में दो विकेट लिए, जबकि दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1 ही विकेट हासिल किया है. चेतन सकारिया बाएं हाथ के पेसर हैं, जो भविष्य में स्टार प्लेयर बन सकते हैं.
Christmas celebrations return to Bethlehem after Israel-Hamas peace deal
NEWYou can now listen to Fox News articles! Thousands flocked to Bethlehem to celebrate Christmas for the first…

