भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उनके लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया, लेकिन वह मुश्किल परिस्थितियों में हार नहीं मानने के अपने जज्बे के कारण मैदान पर डटे रहे. पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद हार्दिक पांड्या को दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा.
भयानक मंजर को याद कर भावुक हुए हार्दिक पांड्या
लेकिन इसके बाद उन्होंने भारत की ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 और ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत में अहम भूमिका निभाई और आईपीएल 2025 की तैयारी में जुड़े इस ऑलराउंडर को उम्मीद है कि इस बार उन्हें मुंबई इंडियंस के फैंस का प्यार मिलेगा. हार्दिक पांड्या ने 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 सीजन से पहले जिओ हॉटस्टार से कहा, ‘मैं कभी हार नहीं मानता. मेरे करियर में कुछ ऐसे दौर भी आए जब मेरा ध्यान जीतने के बजाय खेल में बने रहने पर लगा था.’
कड़ी मेहनत रंग लाई
हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ जो कुछ भी हो रहा है क्रिकेट हमेशा मेरा सच्चा दोस्त बना रहेगा. मैंने खुद का समर्थन किया और जब मेरी कड़ी मेहनत रंग लाई तो यह उससे भी ज्यादा था जितना मैंने सोचा था. इस छह महीने के समय में हमने वर्ल्ड कप जीता और स्वदेश लौटने पर जो प्यार और समर्थन मुझे मिला उससे मैं अभीभूत था. मेरे लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360 डिग्री घूम गया था.’
मजबूत होकर की वापसी
इस 31 वर्षीय खिलाड़ी को पूरा विश्वास था कि अगर वह पूरे लगन से अपना काम करते रहे तो मजबूत होकर वापसी करेंगे. हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि ऐसा कब होगा, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, नियति की अपनी योजना थी और मेरे मामले में, ढाई महीने के भीतर सब कुछ बदल गया.’ हार्दिक पांड्या ने हाल ही में भारत के चैंपियंस ट्रॉफी के विजय अभियान में जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी के साथ नई गेंद से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह पिछले साल अमेरिका में भारत की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे.
10 साल से IPL खेल रहे हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल के पिछले सीजन में अंतिम स्थान पर रही थी, लेकिन हार्दिक पांड्या का मानना है कि उनकी टीम इस बार काफी संतुलित है और वह चीजों को बदलने में सक्षम होगी. हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मैं लगभग 10 साल से आईपीएल खेल रहा हूं तथा हर सीजन आपके अंदर एक नई ऊर्जा और सकारात्मक भाव पैदा करता है. पिछला सीजन निश्चित तौर पर एक टीम के रूप में हमारे लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इससे हमें काफी अच्छी सीख मिली.’
मुंबई इंडियंस के पास अनुभवी टीम
हार्दिक पांड्या ने कहा,‘हमने इन सीख का विश्लेषण किया और 2025 के लिए अपनी टीम तैयार करते समय इन्हें लागू किया. इस बार हमारे पास काफी अनुभवी टीम है. हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टॉप लेवल पर क्रिकेट खेली है और यह उत्साह जनक है.’
Christmas celebrations return to Bethlehem after Israel-Hamas peace deal
NEWYou can now listen to Fox News articles! Thousands flocked to Bethlehem to celebrate Christmas for the first…

