Tennis: रूस की किशोरी मीरा एंड्रीवा ने अपना स्वप्निल प्रदर्शन जारी रखते हुए विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को 2-6, 6-4, 6-3 से हराकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता. मीरा महज 17 साल की हैं, उन्होंने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की और 1999 में सेरेना विलियम्स के बाद टूर्नामेंट की सबसे कम उम्र की चैंपियन बन गई.
जैक ड्रेपर का भी जलवा
पुरुष वर्ग के फाइनल में 13वीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के जैक ड्रेपर ने डेनमार्क के 12वीं वरीयता प्राप्त होल्गर रून को 6-2, 6-2 से हराकर अपनी पहली मास्टर्स 1000 चैंपियनशिप जीती. ड्रेपर 23 वर्ष के हैं और इस जीत से वह विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं.
अल्कारेज को भी दी मात
जैक ड्रेपर ने शनिवार को सेमीफाइनल में दो बार के गत चैंपियन कार्लोस अलकराज को हराया था. एंड्रीवा भी इस जीत से महिला रैकिंग में शीर्ष 10 में पहुंच गई है. यह उनका वर्तमान सत्र में दूसरा मास्टर्स 1000 खिताब है. इससे पहले वह दुबई मास्टर्स में चैंपियन बनी थी.
ये भी पढे़ं… VIDEO: IPL के लिए एक्शन में आए विराट, नेट्स में खूब बहाया पसीना, वीडियो वायरल
बताया जीत का फॉर्मूला
उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मैंने खुद पर भरोसा रखना और कभी हार नहीं मानने के जज्बे के लिए खुद का आभार व्यक्त करती हूं. अपना आत्मविश्वास और जज्बा बनाए रखना वास्तव में मुश्किल था इसलिए मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास किया. इसलिए मैं खुद को धन्यवाद देना चाहूंगी क्योंकि मैंने भी इस जीत में थोड़ी भूमिका निभाई.
Christmas celebrations return to Bethlehem after Israel-Hamas peace deal
NEWYou can now listen to Fox News articles! Thousands flocked to Bethlehem to celebrate Christmas for the first…

