Sports

अध्यक्ष बनने की हैट्रिक लगाने की फिराक में अजय सिंह, 28 मार्च को होंगे चुनाव, किससे होगी टक्कर?| Hindi News



BFI: बीएफआई के मौजूदा प्रमुख अजय सिंह लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनने की रेस में लग चुके हैं. इस खेल महासंघ के 28 मार्च को होने वाले बहु प्रतीक्षित चुनाव में महासचिव हेमंत कलिता और उपाध्यक्ष राजेश भंडारी की चुनौती का सामना करना होगा. अजय सिंह स्पाइसजेट एयरलाइंस के अध्यक्ष भी हैं और उनके नाम का प्रस्ताव उत्तराखंड मुक्केबाजी संघ ने किया. अध्यक्ष पद के लिए उनका मुकाबला असम मुक्केबाजी संघ के सचिव कलिता और हिमाचल प्रदेश मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष भंडारी से होगा.
भंडारी ने खेला डबल दांव
भंडारी ने डबल दांव खेला है. उन्होंने उत्तर क्षेत्र के उपाध्यक्ष पद के लिए भी आवेदन किया है, जो वर्तमान में उनके पास है. केरल राज्य मुक्केबाजी संघ के सचिव डी चंद्रलाल अध्यक्ष पद के चौथे दावेदार हैं. चुनाव गुरुग्राम में बीएफआई की वार्षिक आम बैठक के दौरान होगा. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 16 मार्च थी. पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के भी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने की उम्मीद थी और हिमाचल प्रदेश मुक्केबाजी संघ ने अपने प्रतिनिधि के रूप में उनका नाम भेजा था.
मतदाता सूची में नहीं था नाम
भंडारी का नाम उस मतदाता सूची में नहीं था जिसे अजय सिंह ने अंतिम रूप दिया था. कलिता ने हालांकि उन्हें एक अलग सूची में शामिल किया था लेकिन चुनाव अधिकारी आर के गौबा ने स्थापित मानदंडों का पालन करते हुए बीएफआई प्रमुख द्वारा दी गई सूची को मंजूरी दे दी. सिंह ने कहा था कि ठाकुर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अयोग्य हैं.
नामांकन की होगी जांच
ठाकुर के गुट ने उस फैसले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से इनकार नहीं किया है. सचिव पद के लिए कई उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के प्रमोद कुमार, कर्नाटक के सतीश एन, ओडिशा के अनिल कुमार बोहिदार और निवर्तमान कोषाध्यक्ष दिग्विजय सिंह (मध्य प्रदेश) शामिल हैं. कोषाध्यक्ष पद के लिए दिग्विजय ने भी नामांकन दाखिल किया है. इसके अलावा आठ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और इतनी ही संख्या में क्षेत्रीय संयुक्त सचिव भी चुने जाने हैं. नामांकन की जांच मंगलवार को होगी, जबकि वैध नामांकन और नाम वापसी की सूची 19 मार्च को जारी की जाएगी. 



Source link

You Missed

Scroll to Top