Health

high knees exercise helps to reduce belly fat know steps to do high knees exercise samp | High Knees Exercise: इस 1 एक्सरसाइज से दूर हो जाएगी आपकी सबसे बड़ी Problem, जानें करने का सही तरीका



वार्मअप, कार्डियो और हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग एक्सरसाइज की अलग-अलग फॉर्म है. जिसमें अलग-अलग एक्सरसाइज शामिल होती हैं. लेकिन, High Knees एक्सरसाइज को आप तीनों फॉर्म में अपना सकते हैं. इसके साथ ही High Knees Exercise को करने से बेली फैट या मोटापे की समस्या भी खत्म की जा सकती है. जो कि आज के समय में हर किसी के लिए प्रॉब्लम बनी हुई है. आइए High Knees Exercise को करने का तरीका जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Causes of dandruff: डैंड्रफ के ये हैं सबसे बड़े कारण, बस इन से बचना है जरूरी
Steps to do High Knees Exercise: हाई नीज एक्सरसाइज करने के स्टेपHigh Knees एक्सरसाइज को करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें. जैसे-
सबसे पहले सीधा खड़े हो जाएं और अपने पैरों को कमर या कूल्हों के जितना खोल लें.
इसके साथ अपने हाथों को कमर की साइड सीधे रखें.
अब नजर को सामने की तरफ रखते हुए सीना चौड़ा रखें और पेट की मसल्स को टाइट कर लें.
इसके बाद अपने दाएं घुटने को सीने की तरफ कमर के थोड़ा-सा ऊपर लाएं. इसके साथ ही बाएं हाथ को ऊपर की तरफ पंप करें.
अब दाएं घुटने को सीधा ले जाते हुए बाएं घुटने को ऊपर की तरफ लाएं.
ठीक ऐसे ही बाएं हाथ को नीचे ले जाते हुए बाएं हाथ को ऊपर लाएं.
इसी क्रम को तेजी से दोहराते रहें. जबतक कि आप कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: How to stop hiccups: हिचकी रोकने के लिए बेस्ट है ये ट्रिक, बेधड़क बोल पाएंगे पूरी बात
बेली फैट कम करने के लिए High Knees Exerciseहाई नीज एक ऐसी एक्सरसाइज है, जो कार्डियो व हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग दोनों के अंतर्गत आती है. यह एक्सरसाइज लोअर बॉडी और कोर मसल्स पर प्रभाव डालती है. जिसके कारण यह मोटापा या बेली फैट कम करने के लिए बेहतरीन एक्सरसाइज है. वहीं, हाई नीज से दिल को भी हेल्दी बनाया जा सकता है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Buy & sell swadeshi for self-reliant India: Modi
Top StoriesSep 23, 2025

स्वदेशी के लिए खरीदें और बेचें: मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए आह्वान किया

गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इटानगर के लोगों से कहा कि वे “स्वदेशी खरीदें” और “स्वदेशी…

Rubio stresses 'critical importance' of US-India ties after Jaishankar meet despite tariff, H-1B strain
Top StoriesSep 23, 2025

रुबियो ने जैशंकर से मिलने के बाद भारत-अमेरिका संबंधों की ‘महत्वपूर्णता’ पर जोर दिया है, क्योंकि टैरिफ और एच-1बी वीजा के कारण तनाव बढ़ रहा है।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने नई दिल्ली के साथ वाशिंगटन के संबंधों को “महत्वपूर्ण महत्व का संबंध”…

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

बड़ी ख़बर: अपना वॉटर ब्रांड लॉन्च करने का मौका! अब बिना BIS के शुरू करें पानी का बिजनेस, सरकार ने खोले रास्ते

बरेली: भारत सरकार और राज्य सरकार ने पानी के व्यापार को आसान बनाने के लिए कई नियमों में…

Scroll to Top