Sports

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किसे बनना चाहिए भारत का कप्तान? सिद्धू ने इस धुरंधर का नाम लेकर किया हैरान



टीम इंडिया को इस साल जून से अगस्त तक इंग्लैंड का मुश्किल दौरा करना है, जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने साफ किया है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस पांच मैचों की मुश्किल टेस्ट सीरीज में किसे टीम इंडिया का कप्तान बनना चाहिए. नवजोत सिंह सिद्धू ने कप्तान रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए कहा कि इस अनुभवी बल्लेबाज में अभी भी काफी क्रिकेट बचा हुआ है. नवजोत सिंह सिद्धू का मानना ​​है कि टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन को लेकर हाल ही में हुई आलोचनाओं के बावजूद रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट कप्तान बने रहने के दावेदार हैं.
किसे बनना चाहिए भारत का टेस्ट कप्तान?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2024 से लेकर जनवरी 2025 तक खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी सवालों के घेरे में आ गई थी. दबाव तब और बढ़ गया जब उन्होंने खराब फॉर्म का हवाला देते हुए सिडनी में अंतिम टेस्ट से बाहर होने का फैसला किया था. हालांकि, नवजोत सिंह सिद्धू ने रोहित शर्मा की जगह किसी और को टेस्ट कप्तान बनाए जाने की बात को खारिज करते हुए कहा कि फिलहाल कोई तगड़ा विकल्प नहीं है.
सिद्धू ने इस धुरंधर का नाम लिया
नवजोत सिंह सिद्धू ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, ‘बताइए, आखिरी समय में आप किसे कप्तान बनाएंगे और किसने ऐसा प्रदर्शन किया है? रोहित शर्मा निस्वार्थ थे और उन्होंने कोई मैच नहीं खेला, लेकिन क्या कोई दूसरा खिलाड़ी आकर 150 रन बना सकता है? आपको पहले किसी और को चुनना चाहिए. अनुभव मुश्किलों की पाठशाला में सीखा जाता है. आप रोहित शर्मा की जगह कैसे लेंगे? इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड देखें. देखें कि उन्होंने वहां कितने शतक बनाए हैं. परिपक्वता इसी में है कि पुराने को बचाए रखें और नए को जानें.’
दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाई
नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे जोर देकर कहा कि रोहित शर्मा को निस्संदेह कप्तान बने रहना चाहिए, खासकर भारत को दो आईसीसी खिताब दिलाने के बाद. सिद्धू ने कहा, ‘रोहित शर्मा कप्तान होंगे (इंग्लैंड दौरे पर) और उन्हें ही कप्तान होना चाहिए. क्या रोहित शर्मा को बांस पर चढ़ना चाहिए? उन्हें और क्या करना चाहिए? क्या आप ऐसे किसी खिलाड़ी को आजमाएंगे जिसने आपको दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाई हैं?’
2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना जरूरी
सिद्धू ने 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक रोहित, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को बनाए रखने के महत्व पर भी बात की है. साथ ही नीतीश रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों के युवा उत्साह के साथ उनके अनुभव को शामिल किया है. सिद्धू ने कहा, ‘2027 वनडे वर्ल्ड कप तक आपको रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल के अनुभव और नीतीश रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों के उत्साह का मिश्रण बनाना होगा. जब तक आप यह मिश्रण नहीं बनाते, आप एक अच्छी टीम का चयन नहीं कर सकते.’



Source link

You Missed

arw img
Uttar PradeshDec 25, 2025

फर्रुखाबाद का नाश्ता भंडार…जहां स्वाद के साथ सेवा भी है खास, कम दाम में लें भरपेट लाजवाब भोजन का स्वाद

X फर्रुखाबाद का नाश्ता भंडार…जहां स्वाद के साथ सेवा भी है खास फर्रुखाबाद यूं तो अपने स्वाद के लिए…

Scroll to Top