Dwayne Bravo on Gautam Gambhir: IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइटराइडर्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स में मेंटोर के तौर पर गौतम गंभीर की जगह लेने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व करिश्माई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा कि वह आईपीएल के आगामी सीजन में सफल अभियान के लिए इस फ्रेंचाइजी के पूर्व रणनीतिकार की योजना के कुछ तत्वों को अपनी अलग शैली के साथ मिलाएंगे.
‘गंभीर का अपना तरीका था’
गौतम गंभीर ने पिछले सीजन में पर्दे के पीछे अहम भूमिका निभाई थी, जिसकी बदौलत KKR ने अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीता था. मौजूदा चैंपियन टीम ने आईपीएल 2025 सीजन से पहले ब्रावो की ओर रुख किया है, क्योंकि गंभीर अब भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं. ब्रावो ने कहा, ‘दुर्भाग्य से हमने कुछ खिलाड़ियों को टीम में बरकरार नहीं रख सके. मुझे लगता है कि गंभीर का अपना तरीका था. मेरी अपनी शैली है. हम दोनों अपने-अपने तरीके से सफल हैं.’
उन्होंने यह साफ किया कि वह गंभीर की विरासत का सम्मान करते हैं, लेकिन वह इस भूमिका में अपने तरीके भी अपनाएंगे. हालांकि, वेस्टइंडीज के इस पूर्व कप्तान ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने गंभीर से सलाह ली थी. ब्रावो ने किया, ‘मैंने निश्चित रूप से उन्हें कई बार संदेश भेजे हैं. मैं इन लोगों पर बहुत अधिक निर्भर रहूंगा क्योंकि उनके पास एक सफल तरीका था. यह महत्वपूर्ण है कि हम उस तरीके का पालन करें.’
टीम प्लानिंग पर कही ये बात
ब्रावो ने पिछले सीजन की सफलता के तरीके का अध्ययन करने और उन्हें अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि टीम के मूल को बरकरार रखना आवश्यक है. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछले सीजन में उनके द्वारा की गई कुछ अच्छी चीजों को जानने की कोशिश न करना मेरे लिए निराशाजनक होगा. टीम का मूल यहीं है. यह हमारी जिम्मेदारी है, कोच, मैं, वेंकी सर, कि हम ऑक्शन में वापस जाएं और वापस पाने की पूरी कोशिश करें. यह हमारा कर्तव्य था कि हम ऑक्शन में जाएं और चैंपियनशिप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों की उसी टीम को वापस पाने की कोशिश करें. और हम ऐसा करने में सक्षम थे.’
शाहरुख खान की जमकर की तारीफ
टीम ने वेंकटेश अय्यर को रिलीज करने के बाद ऑक्शन में इस विस्फोटक बल्लेबाज के लिए पूरी ताकत झोंक दी. टीम ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीद लिया. ब्रावो लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे. ऐसे में केकेआर से उनका जुड़ा आश्चर्यजनक था. हालांकि, वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने केकेआर को लीग की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी में से एक बताया. इस 41 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शाहरुख जैसा बॉस होना अच्छा है, जो निश्चित रूप से खेल में वास्तव में निवेश करता है. मेरी पहली बात त्रिनबागो नाइट राइडर्स के साथ शुरू हुई, जब उन्होंने पहली बार टीम खरीदी.’
उन्होंने कहा, ‘मैं यह जानकर दुनिया का सबसे खुश व्यक्ति था कि उनके जैसे किसी व्यक्ति ने कैरिबियन में एक टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. लेकिन केवल कैरिबियन में ही नहीं, बल्कि मेरे होम टाउन में भी. मैं त्रिनबागो नाइट राइडर्स को बनाने में मदद करने में सक्षम था, जो आज तक सीपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है.’ केकेआर 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मुकाबला करके आईपीएल 2025 का आगाज करेगा.
Asia’s longest Zojila tunnel set to achieve breakthrough by mid-2026 as workers defy extreme cold
“We are confident of achieving the critical breakthrough between April and May next year,” Singh said.Despite harsh winter…

