India vs England Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच इसी साल जून-जुलाई में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी. इस सीरीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है कि एक मैच विनर प्लेयर चोट के चलते 4 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेगा. दरअसल, यह बैड न्यूज इंग्लिश टीम के खेमे से है. उसके स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड घुटने की चोट के कारण अगले चार महीने तक एक्शन से बाहर रहेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है.
स्टार पेसर को करानी पड़ी सर्जरी
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पुष्टि की कि घुटने की चोट के कारण पेसर मार्क वुड को चार महीने के लिए एक्शन से बाहर कर दिया गया है. 26 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान चोटिल होने के बाद वुड ने इस सप्ताह लंबे समय से हो रही घुटने की समस्या की सर्जरी कराई. चोट के चलते ही मार्क वुड चैंपियंस ट्रॉफी में 1 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम के अंतिम लीग गेम का हिस्सा नहीं थे.
टेस्ट सीरीज मिस करना तय
भारत को 20 जून से 4 अगस्त तक इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने वाले हैं, जो उनके नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत होगी. ईसीबी ने पुष्टि की वुड जुलाई के अंत में क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. ऐसे में यह तय है कि उनका भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना नामुमकिन ही है. चोट के कारण वुड दूसरी बार बड़ी सीरीज मिस करने वाले हैं, क्योंकि पिछले साल सितंबर में कोहनी की चोट के कारण वह एक्शन से दूर हुए थे.
लौटने के लिए बेताब
वुड ने ईसीबी के एक बयान में कहा, ‘मैं पिछले साल की शुरुआत के बाद से सभी फॉर्मेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने के बाद इतने लंबे समय तक बाहर रहने के लिए दुखी हूं. मैं सर्जन, डॉक्टरों, कर्मचारियों, मेरे इंग्लैंड टीम के साथियों और कोचों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और, निश्चित रूप से, हमारे फैंस को. मैं वापसी के लिए इंतजार नहीं कर सकता और एक टीम के रूप में हमारे लिए एक बड़ा साल 2025 होने के लिए योगदान दे सकता हूं.’
Asia’s longest Zojila tunnel set to achieve breakthrough by mid-2026 as workers defy extreme cold
“We are confident of achieving the critical breakthrough between April and May next year,” Singh said.Despite harsh winter…

