Sports

नाच-गाना और गंभीर के साथ फोटो… धोनी ने साक्षी पंत की शादी में लूट ली महफिल, फोटो शूट देख चौंक उठे फैंस



MS Dhoni: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत 12 मार्च को शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. होली से पहले रंगारंग अंदाज में साक्षी पंत की शादी हुई. मसूरी में क्रिकेटर्स की भी महफिल सजी नजर आई, जिसमें कैप्टन कूल एमएस धोनी ने गर्दा ही उड़ा दिया. एमएस धोनी ने डांस किया और गाना भी गाया, लेकिन इस सब से ज्यादा चर्चा उस फोटो की हो रही है जिसमें धोनी और गंभीर एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं.
शादी में पहुंचे गौतम गंभीर
टीम इंडिया ने 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताबी जीत दर्ज की. ऋषभ पंत भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. दुबई से लौटते ही पंत अपनी बहन साक्षी की शादी में व्यस्त हो गए. शादी में एमएस धोनी, सुरेश रैना, पृथ्वी शॉ समेत क्रिकेट की बड़ी हस्तियां नजर आईं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी शादी में पहुंचे. एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें ऋषभ पंत, एमएस धोनी और गौतम गंभीर एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं. 
गंभीर कस चुके धोनी पर तंज
टीम इंडिया के हेड कोच बनने से पहले कई बार गौतम गंभीर 2011 वर्ल्ड कप को लेकर धोनी पर तंज कसते नजर आए हैं. वर्ल्ड कप में धोनी और गंभीर ने शानदार पारियां खेली थीं. लेकिन कप्तान धोनी को इसके लिए आज भी याद किया जाता है. लेकिन गंभीर, धोनी को पूरा क्रेडिट मिलने के खिलाफ नजर आए. हालांकि, इन मुद्दों पर माही का कभी कोई रिएक्शन देखने को नहीं मिला. पहले भी आईपीएल में धोनी और  गंभीर के हाथ मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा है. 
ये भी पढ़ें… CT 2025: न दंगे… न विस्फोट, पाकिस्तान टीम फुस्स होने पर भी शांति से निपटी चैंपियंस ट्रॉफी, ICC ने पीसीबी का किया धन्यवाद
धोनी ने किया नाच-गाना
एमएस धोनी ने साक्षी पंत की शादी में जमकर मजे किए. धोनी के साथ उनकी वाइफ साक्षी धोनी भी नजर आईं. माही का एक डांस का वीडियो वायरल है जिसमें वह ‘दमादम मस्त कलंदर’ गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. इसके अलावा एक जगह धोनी, पंत के साथ गाना गाते भी नजर आए. 
 (@Cricholic340626) March 13, 2025

 (@SunilSingh_0007) March 12, 2025



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

‘ऐसे लोगों के खिलाफ तो FIR होना चाहिए’, भगवान के चिह्नों की छपाई और गलत इस्तेमाल को लेकर भड़का संत समाज

मथुरा: यूपी के मथुरा का प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता बृजवासी मिठाई वाले के पैकिंग के डिब्बे और टिशु पेपर…

Scroll to Top