Sports

Bad news before IPL Former Indian cricketer Syed Abid Ali dies aged 83 test odi career details | IPL से पहले आई बुरी खबर! दिग्गज खिलाड़ी का हुआ निधन, क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर



Cricketer Dies: भारतीय क्रिकेट जगत ने अपने एक दिग्गज को खो दिया है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सैयद आबिद अली का 83 वर्ष की आयु में कैलिफोर्निया के ट्रेसी में निधन हो गया. उनके निधन के बारे में रिश्तेदार रेजा खान ने बुधवार को सोशल मीडिया पर बताया. रेजा उत्तरी अमेरिका क्रिकेट लीग के साथ जुड़े हैं. आबिद अली 1960 के दशक के अंत और 1970 के दशक की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट में स्टार बने. वह अपनी निचले क्रम की बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे.
आबिद अली का करियर
आबिद अली का टेस्ट करियर दिसंबर 1967 से दिसंबर 1974 तक चला. उन्होंने 29 मैच खेले. आबिद ने छह अर्धशतकों की मदद से 20.36 की औसत से 1,018 रन बनाए. उन्होंने 47 विकेट अपने नाम किए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/55 है. वनडे मैचों में आबिद अली ने भारत के लिए पांच मैच खेले. इस दौरान कुल 93 रन बनाए और 26.71 की औसत से सात विकेट लिए.
ये भी पढ़ें: 15 छक्के, 28 गेंदों में शतक…चैंपियंस ट्रॉफी के रोमांच में कहीं एबी डिविलियर्स की तूफानी सेंचुरी तो मिस नहीं कर दी
रेजा खान ने क्या लिखा?
रेजा खान ने फेसबुक पर एनएसीएल के आधिकारिक पेज पर अपनी पोस्ट में कहा, ”यह गहरी श्रद्धा और प्रशंसा से भरे दिल के साथ है कि मैं आप सभी के साथ चाचा सैयद आबिद अली के निधन की खबर साझा कर रहा हूं. वह भारत के एक क्रिकेटिंग दिग्गज थे. उन्होंने ट्रेसी, कैलिफोर्निया को अपना घर बनाया. उनकी उल्लेखनीय विरासत हमें उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेला. उनकी असाधारण प्रेरणा और रोल मॉडलिंग मुझे ऊर्जावान बनाना जारी रखती है और हम सभी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करती है.”

ये भी पढ़ें: IPL Winners List: 2008 से 2024 तक…कब कौन-सी टीम बनी आईपीएल चैंपियन? यहां देख लें विजेताओं की पूरी लिस्ट
फर्स्ट क्लास में शानदार प्रदर्शन
आबिद अली का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर प्रभावशाली था. उन्होंने मुख्य रूप से रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए खेला. 212 मैचों में आबिद अली ने 13 शतकों और 31 अर्धशतकों के साथ 8,732 रन बनाए. उन्होंने 14 पांच विकेट हॉल के साथ 397 विकेट भी लिए. अपने क्रिकेट करियर के बाद आबिद अली कैलिफोर्निया में शिफ्ट हो गए.  अपनी फेसबुक पोस्ट में रेजा खान ने कहा कि आबिद अली ने कैलिफोर्निया में क्रिकेट को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 25, 2025

‘ऐसे लोगों के खिलाफ तो FIR होना चाहिए’, भगवान के चिह्नों की छपाई और गलत इस्तेमाल को लेकर भड़का संत समाज

मथुरा: यूपी के मथुरा का प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता बृजवासी मिठाई वाले के पैकिंग के डिब्बे और टिशु पेपर…

Scroll to Top