Health

Woman got ringworm all over her body from the gym you should also take these important precautions | बॉडी बनाने की चाहत में मिली बीमारी! जिम से हुआ रिंगवर्म, जान लें जरूरी सावधानियां



फिटनेस के प्रति बढ़ती जागरूकता के चलते आजकल लोग जिम में घंटों पसीना बहाते हैं, लेकिन जरा सी लापरवाही से ये आदत खतरनाक साबित हो सकती है. अमेरिका की रहने वाली 41 वर्षीय जेमी समनांग को जिम में एक्सरसाइज करना भारी पड़ गया, जब उन्हें एक गंभीर फंगल इंफेक्शन ‘रिंगवर्म’ हो गया. इस संक्रमण ने न केवल उनकी दिनचर्या बिगाड़ दी बल्कि उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जेमी समनांग नियमित रूप से जिम जाती थीं. एक दिन जब उन्होंने ‘एब्स क्रंचर’ मशीन का इस्तेमाल किया, तो उन्हें लगा कि किसी मच्छर ने काट लिया है. लेकिन कुछ दिनों बाद उनकी बांहों पर लाल रंग के दाने निकल आए, जिनमें पस भर गया. जब खुजली और जलन असहनीय हो गई, तो उन्होंने डॉक्टर की सलाह ली. जांच में सामने आया कि वह रिंगवर्म नामक संक्रमण से पीड़ित हैं, जो एक अत्यधिक संक्रामक फंगल इंफेक्शन है. डॉक्टरों का कहना है कि जिम में मौजूद गर्म, पसीने से भीगे उपकरण फंगल संक्रमण के फैलने के लिए आइडल जगह होते हैं.
रिंगवर्म के लक्षण क्या हैं?रिंगवर्म एक फंगल संक्रमण है, जो त्वचा पर गोल, लाल, खुजलीदार दाग के रूप में दिखाई देता है. इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं:* त्वचा पर गोल या रिंगनुमा लाल चकत्ते* जलन और तीव्र खुजली* दानों में पस भरना* स्किन का खुरदुरा या पपड़ीदार होना
यदि समय पर इलाज न किया जाए, तो यह संक्रमण शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल सकता है.
कैसे करें बचाव?* रिंगवर्म से बचने के लिए जिम में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए:* उपकरण को इस्तेमाल से पहले और बाद में सैनिटाइज करें.* हमेशा पूरी बाजू के कपड़े पहनें ताकि त्वचा सीधे उपकरण के संपर्क में न आए.* पसीने से भीगे कपड़ों को तुरंत बदलें और साफ-सफाई का ध्यान रखें.* संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
कैसे होता है इलाज?रिंगवर्म का इलाज आमतौर पर एंटी-फंगल क्रीम या जेल से किया जाता है. गंभीर मामलों में डॉक्टर ओरल दवाएं भी देते हैं. संक्रमण के दौरान पर्सनल वस्तुओं जैसे तौलिया, कपड़े और बिस्तर को नियमित रूप से धोना आवश्यक है ताकि संक्रमण दूसरों तक न पहुंचे.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Only 187 of 1,700 trans gender electors voted in Bihar Assembly polls, Election Commission data shows
Top StoriesNov 21, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों में 1,700 ट्रांसजेंडर मतदाताओं में से केवल 187 ही वोट डाले, चुनाव आयोग के आंकड़े दिखाते हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महिला मतदाताओं की सबसे अधिक भागीदारी देखी गई है, जिसमें मतदान प्रतिशत 71.78…

Scroll to Top