Magh Mela countdown : डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के मुताबिक, माघ मेले के पहले स्नान पर्व मकर संक्रांति से पहले पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हजारों की संख्या में पुलिस तैनात की जाएगी. मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए कई जिलों की पुलिस बुलाई गई है. प्रशासन की ओर से 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. हर थाने में महिला डेस्क के साथ-साथ कोविड डेस्क भी बनाया जा रहा है. पुलिस के आला अधिकारी और जवानों के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां और एटीएस की टीमें भी लगाई जाएंगी.
Source link
Meet Olivia Rodrigo’s Boyfriend Amid Breakup Rumors – Hollywood Life
Image Credit: Samir Hussein/WireImage Louis Partridge found himself firmly in the pop-culture spotlight after being linked to Olivia…

