Pakistan tour of New Zealand: चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम आलोचकों के निशाने पर है. मेजबान होने के बावजूद मोहम्मद रिजवान की टीम को एक भी जीत नहीं मिली है. तीन मैचों में उसे सिर्फ एक अंक बारिश के कारण मिला. खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बड़ा कदम उठाया और टी20 टी20 से रिजवान के साथ-साथ बाबर आजम को बाहर कर दिया गया. वहीं, शाहीन अफरीदी की वनडे टीम से छुट्टी हो गई.
यूसुफ ने बदला मन
अब पाकिस्तान को न्यूजीलैंड में 16 मार्च से टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. उससे पहले एक बुरी खबर आई थी कि पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ टीम के साथ दौरे पर नहीं जाएंगे. उन्होंने पारिवारिक कारणों से ऐसा फैसला किया था. अब यूसुफ ने अपना मन बदल लिया है. वह टीम के साथ यात्रा करने के लिए तैयार हो गए हैं.
पीसीबी ने दी बड़ी जानकारी
यूसुफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सूचित किया था कि वह अपनी बेटी की बीमारी के कारण इस दौरे से नाम वापस ले रहे हैं. पर पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यूसुफ ने बोर्ड को सूचित किया कि उनकी बेटी की हालत अब ठीक है इसलिए वह टीम के साथ न्यूजीलैंड जाने के लिए उपलब्ध होंगे.” चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के निराशाजनक अभियान के बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे वाले न्यूजीलैंड के दौरे के लिए यूसुफ को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था. टीम बुधवार को न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी.
ये भी पढ़ें: IPL Unbreakable Records: नामुमकिन जैसा है धोनी के इन 3 रिकॉर्ड्स को तोड़ना, विराट कोहली-रोहित शर्मा भी पीछे
आकिब जावेद ही रहेंगे कोच
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं का शिकार हुए आकिब जावेद टीम के कोच बने रहेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता आकिब जावेद को न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों के दौरे तक अंतरिम मुख्य कोच बने रहने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत के हाथ से बार-बार क्यों छूट जाता है बल्ला? IPL से पहले LSG के कप्तान ने कर दिया खुलासा
न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मुकीम, तैयब ताहिर.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, उस्मान खान.