Health

Kidney disease these 6 symptoms indicate kidney failure do not ignore them | Kidney Disease: किडनी फेल होने की ओर इशारा करते हैं ये 6 लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी!



किडनी हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है, जो खून को फिल्टर कर टॉक्सिन्स को बाहर निकालती है. हालांकि, जब किडनी सही से काम नहीं करती, तो शरीर में जहरीले तत्व जमा होने लगते हैं, जिससे गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं. कई बार लोग किडनी से जुड़ी परेशानियों को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, जो आगे चलकर किडनी फेलियर का कारण बन सकता है.
अगर समय रहते किडनी की बीमारियों के लक्षण पहचान लिए जाएं, तो बड़ा नुकसान होने से बचा जा सकता है. डॉक्टरों के मुताबिक, किडनी खराब होने से पहले शरीर कई संकेत देता है, जिन्हें समझना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं ऐसे 6 लक्षण, जो किडनी फेल होने की ओर इशारा कर सकते हैं.
1. बार-बार पेशाब आना या बहुत कम आनाअगर आपको बार-बार पेशाब आने की समस्या हो रही है या फिर इसके ठीक उलट, बहुत कम पेशाब आ रहा है, तो यह किडनी से जुड़ी समस्या का संकेत हो सकता है. खासतौर पर अगर पेशाब झागदार या बदबूदार हो, तो इसे अनदेखा न करें.
2. शरीर और चेहरे पर सूजनकिडनी शरीर से एक्स्ट्रा लिक्विड बाहर निकालने का काम करती है. जब किडनी सही से काम नहीं करती, तो चेहरे, पैरों और टखनों में सूजन आ सकती है. अगर बिना किसी वजह के सूजन बनी रहे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
3. लगातार कमजोरी और थकानकिडनी फेलियर की स्थिति में खून में टॉक्सिन्स बढ़ जाते हैं, जिससे शरीर में कमजोरी और थकान महसूस होने लगती है. अगर बिना किसी भारी काम के आपको थकान महसूस होती है, तो इसे हल्के में न लें.
4. भूख न लगना और मतली आनाकिडनी खराब होने पर शरीर में टॉक्सिन्स जमा होने लगते हैं, जिससे पाचन क्रिया प्रभावित होती है. इस वजह से मरीज को भूख नहीं लगती और अक्सर मतली या उल्टी की समस्या बनी रहती है.
5. हाई ब्लड प्रेशरकिडनी खराब होने का एक बड़ा संकेत ब्लड प्रेशर का अचानक बढ़ना हो सकता है. किडनी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करती है, लेकिन जब यह सही से काम नहीं करती, तो हाई बीपी की समस्या बढ़ सकती है.
6. त्वचा पर खुजली और ड्राइनेसअगर आपकी त्वचा अचानक बहुत ज्यादा रूखी हो गई है या बार-बार खुजली हो रही है, तो यह किडनी से जुड़ी परेशानी का संकेत हो सकता है. किडनी शरीर में मिनरल्स और पोषक तत्वों को बैलेंस करने का काम करती है, लेकिन जब यह खराब होती है, तो त्वचा पर इसका असर दिखने लगता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Bihar Cabinet: BJP gets key ministries including Home, Health, Revenue; Nitish retains General Administration
Top StoriesNov 21, 2025

बिहार कैबिनेट: बीजेपी को होम, हेल्थ, रेवेन्यू जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय मिले, नीतीश ने जनरल एडमिनिस्ट्रेशन को रखा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नए शामिल मंत्रियों को विभागों का आवंटन किया, जो कि…

What Happened to Spencer Lofranco? What We Know About His Death – Hollywood Life
HollywoodNov 21, 2025

स्पेंसर लोफ्रैन्को के साथ क्या हुआ? उनकी मौत के बारे में जो कुछ हम जानते हैं – हॉलीवुड लाइफ

स्पेंसर लोफ्रैन्को की मौत: 33 वर्षीय कैनेडियन अभिनेता की मौत के बाद सवाल स्पेंसर लोफ्रैन्को की मौत 18…

Scroll to Top